Sports – IPL 2025: धोनी के साथ खेलने के लिए उत्साहित है ये युवा भारतीय खिलाड़ी, CSK को बनाना चाहता है छठी बार चैंपियन #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा प्लेयर्स को भी खरीदा और टीम में शामिल किया, जिनमें युवा भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी शामिल हैं जिन्हें सीएसके ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. नागरकोटी दिग्गज भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए उत्साहित हैं. हाल ही में नागरकोटी ने खुलासा किया कि एमएस धोनी के साथ खेलना हमेशा से उनका सपना रहा है.

नागरकोटी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. मैं आभारी हूं कि मुझे एक बार फिर मौका मिला है. मैं फिर से वहीं हूं जहां मैं हमेशा से रहना चाहता था. मैं CSK में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं और यह एमएस धोनी सर की वजह से है. खेल के ऐसे दिग्गज के साथ या उनके नेतृत्व में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है.”

24 साल के नागरकोटी ने आगे कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी उनके (MS Dhoni) साथ खेल पाऊंगा. मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है और अब मैं चोट से उबर चुका हैं. इंजरी ने मुझे सालों तक परेशान किया और मुझे खेल से दूर रखा. कभी-कभी, आप निराश, परेशान और परेशान हो जाते हैं, लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि मैं कमबैक करूंगा.

नागरकोटी का लक्ष्य है CSK को छठी बार चैंपियन बनना

उन्होंने कहा, ‘मैं अब खुश हूं. CSK पांच बार की चैंपियन है. मेरा अगला लक्ष्य इस बार खिताब जीतने वाली CSK टीम का हिस्सा बनना और उन्हें अपना रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने में मदद करना है. मैं धोनी सर से मिलने के लिए वास्तव में काफी उत्साहित हूं. मैं इस बार CSK के साथ एक सफल और विजयी सीजन की उम्मीद कर रहा हूं.”

कमलेश नागरकोटी आईपीएल करियर

Kamlesh Nagarkoti अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियों में आए थे. हालांकि, उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा है. नागरकोटी ने 2019 में केकेआर के साथ अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. KKR ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, इजंरी की वजह से वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. इसके बाद 2020 में उन्होंने वापसी की और 10 मैच में सिर्फ 5 विकेट हासिल कर सके.

बता दें कि कमलेश नागरकोटी ने आखिरी बार 2022 में आईपीएल का मैच खेला था, तब वे दिल्ली कैपिटल्स हिस्सा थे. हालांकि नागरकोटी ने सिर्फ एक मैच ही खेला था और एक भी विकेट नहीं चटकाया. इस तेज गेंदबाज ने अब तक 12 आईपीएल मैचों में सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में CSK के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni: अमिताभ-शाहरुख रह गए पीछे, रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी ब्रैंड वैल्यू में धोनी ने बनाया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kamlesh-nagarkoti-excited-to-play-with-ms-dhoni-csk-in-ipl-2025-8425096

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News