Sports – IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स मजबूती के साथ सामने आएगी. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपनी कोर टीम को बरकरार रखा था और ऑक्शन से भी मैच विनर्स खरीदकर अच्छी टीम तैयार की है. टीम में कई आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल इतिहास में पिछले 17 सालों में राजस्थान रॉयल्स के लिए किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है…

IPL में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले 

शेन वॉटसन हैं तीसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2008 से 2015 तक RR के लिए आईपीएल में खेला. उन्होंने 78 मुकाबले खेले, जिसमें 36.49 के औसत से 2372 रन बनाए. इसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल रहे. साथ ही वॉट्सन ने 109 छक्के लगाए.

दूसरे नंबर पर हैं जोस बटलर

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरे सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज का नाम है जोस बटलर. विकेटकीपर बल्लेबाज 2018 से 2024 तक RR का हिस्सा रहा और हर सीजन उसने राजस्थान के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. 7 शतक लगाने वाले बटलर ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए 135 छक्के लगाए हैं. हालांकि, बटलर की टीम बदल चुकी है और वह IPL 2025 में गुजरात टायटंस की ओर से खेलते दिखेंगे.

संजू सैमसन हैं नंबर-1

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का नाम है संजू सैमसन. जी हां, कप्तान साहब इस लिस्ट में नंबर-1 पर आते हैं. संजू 2013 से ही RR का हिस्सा हैं और उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए 140 मुकाबलों में 3742 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 179 छक्के भी जड़े हैं.संजू IPL 2025 में भी राजस्थान के कप्तान रहेंगे और अपनी टीम को दूसरी ट्रॉफी जिताने की पूरी कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: How to Become Cheerleader in IPL: चीयरलीडर्स बनने के लिए चाहिए ये क्वालिटीज, अगर आपमें हैं तो कमा सकती हैं लाखों

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT और SRH को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, LIVE मैच में की गलत हरकत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले मैच में ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-11, देखिए किन्हें मौका देंगे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/these-are-batsmen-who-have-hit-the-most-sixes-for-rajasthan-royals-before-ipl-2025-8283487

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News