Sports – IPL 2025: मचा देता तहलका, अगर ऑक्शन में आता 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज, कीमत जाती 15 करोड़ पार #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया था. इस बार का ऑक्शन काफी ऐतिहासिक रहा. ऋषभ पंत (27 करोड़ एलएसजी) के रुप में IPL ने अपने इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी देखा. वहीं श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ पंजाब किंग्स), वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ केकेआर) को भी रिकॉर्ड कीमत मिली. इसके अलावा दर्जनों खिलाड़ियों को बड़ी कीमत मिली. इस लिस्ट में एक 22 साल के बल्लेबाज का नाम भी हो सकता था अगर वो ऑक्शन में आता.
15 करोड़ से ज्यादा मिलती कीमत
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के 22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज साईम अयूब की. साईम के खेलने का अंदाज अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों से काफी अलग है. वे सूर्यकुमार यादव की तरह मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हैं और ऐसे शॉट खेलते हैं जिसे देखने पर हैरानी होती है. उनके पास हर तरह के शॉट हैं और इसी वजह से वे विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. खासकर पावप प्ले का वे भरपूर फायदा उठाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर को खेले पहले टी 20 में भी 15 गेंदों पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 रनों की पारी खेली थी. ऐसी कई पारियां वे पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और टी 20 में ऐसे बल्लेबाजों की ही मांग होती है. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी ऑक्शन में आता है तो निश्चित रुप से इसके लिए बड़ी बोली लगती जो 15 करोड़ से उपर जा सकती थी.
मौका नहीं दिया जाता
IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी. उस सीजन पाकिस्तान के दर्जनों खिलाड़ियों ने लीग में भाग लिया था जिसमें शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर, उमर गुल आदि का नाम प्रमुख है. लेकिन 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बाद लीग से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया. यही वजह है साईम के पास कितनी भी प्रतिभा हो वे आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते.
करियर पर नजर
साईम ओपनर हैं लेकिन बाबर और रिजवान की वजह से अक्सर उन्हें बैटिंग क्रम में नीचे आना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग के कम मौके मिलते हैं. वे अबतक पाकिस्तान के लिए खेले 26 मैचों की 24 पारियों में 400 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से उपर है वहीं लीग क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 142 से उपर है.
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: मोहम्मज रिजवान की धीमी बल्लेबाजी ने पहुंचाया नुकसान, साउथ अफ्रीका से पहला टी 20 हारा पाकिस्तान
ये भी पढ़ें– IPL 2025: इन 3 विदेशी विकेटकीपर बैटर पर फैंस की रहेगी नजर, अगले सीजन बनेंगे मैच वीनिंग प्लेयर
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, बन चुके हैं टीम का सिरदर्द
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/had-22-year-old-pakistani-saim-ayub-come-to-the-ipl-2025-mega-auction-his-price-would-have-crossed-rs-15-crore-8426653