Sports – IPL 2025: गलती से खरीदे गए इस खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही है PBKS! करोड़ों लुटाने को तैयार #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इससे पहले रिपोर्ट्स से कई बड़े खुलासा हो रहे हैं. सभी खिलाड़ियों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. वहीं रिटेंशन के बाद कई खिलाड़ियों की सैलरी कई गुना बढ़ने वाली है. इन युवा खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स का एक खिलाड़ी शामिल है जिसे टीम ने पिछले सीजन गलती से ऑक्शन में खरीद लिया था.

शशांक सिंह (Shashank Singh) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था. हालांकि PBKS के शशांक को गलती से खरीद लिया था, जो उनके लिए सही साबित हुआ. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले सीजन अपने दमदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. शशांक सिंह ने दिखाया कि वह हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करने के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए शशांक सिंह को 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है.

4 करोड़ का मिला ऑफर 

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किग्स (Punjab Kings) ने शशांक सिंह को 4 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. हालांकि रिपोर्टों के मुताबिक शशांक ने पंजाब के इस ऑफर को ठुकरा दिया है. शशांक 32 साल के हो चुके हैं और 4 साल बाद जब अगली नीलामी होगी तो वे 36 के होंगे. यही वजह है कि शशांक पंजाब के 4 करोड़ के ऑफर को ठुकरा कर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में का हिस्सा बनना चाहते हैं.

उन्होंने पंजाब के सामने भी टॉप 3 रिटेंशन में शामिल करने का ऑफर रखा है. जिसके तहत उन्हें 18, 14 और 11 करोड़ मिल सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब IPL 2025 के लिए उन्हें रिटेन करती है या वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पहले दुश्मनी फिर दोस्ती और अब विराट कोहली के साथ खेलेगा ये खिलाड़ी! ऑक्शन में बड़ा दांव लगाएगी RCB

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 31 अक्टूबर को 20 लाख से सीधे करोड़पति बनेंगे ये 6 युवा खिलाड़ी, PBKS के 2 खिलाड़ी शामिल

यह भी पढ़ें:  Video: चापलूसी कर कप्तान बने हैं मोहम्मद रिजवान, देखिए किस तरह पीसीबी अध्यक्ष की कर रहे हैं सेवा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/punjab-kings-will-retained-shashank-singh-on-4-crores-before-ipl-2025-mega-auction-7369644

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science