Sports – IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में कर दी है बड़ी चूक, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान #INA
Delhi Capitals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल, मिचेल स्टॉर्क जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्कवॉड को मजबूत किया. लेकिन डीसी मैनेजमेंट ऑक्शन में एक ऐसी गलती कर बैठा है जिसका खामियाजा उसे अगले सीजन में उठाना पड़ सकता है.
ये है डीसी की गलती
मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा लेकिन मौजूदा समय के कई बड़े ऑलराउंडर्स को खरीदने का विकल्प होने और बजट होने के बाद भी टीम ने किसी पर दाव नहीं लगाया. ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, सैम करन, विजय शंकर, लियाम लिविंग्सटन जैसे कई बड़े ऑलराउंडर शामिल थे लेकिन डीसी ने इनमें से किसी पर बोली नहीं लगाई और सभी अब दूसरी टीम का हिस्सा हैं.
टी 20 फॉर्मेट में होता है अहम रोल
टी 20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर की बड़ी अहमियत होती है. वे गेंद और बल्ले से मैच को पलट देते हैं. पूर्व में मैक्सवेल, स्टॉयनिस, सैम करन, विजय शंकर, लियाम लिविंग्सटन को हमने ऐसा करते देखा है. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर दाव न लगाना अगले सीजन मैचों में दिल्ली के परिणाम के प्रभावित कर सकता है. डीसी के पास अक्षर पटेल के रुप में एकमात्र ऑलराउंडर हैं जिन्हें आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है और वे अपनी टीम के लिए मैच जितवाते रहे हैं. लेकिन डीसी अबतक अक्षर की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल भी नहीं कर पाई है.
IPL 2025 के लिए दिल्ली का स्कवॉड
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में केएल राहुल, मिचेल स्टॉर्क, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, हैरी ब्रूक, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, फाफ डु प्लेसिस, दर्शन मारकंडे, विपराज निगम, दुश्मंथा चमीरा, डोनोवान फरेरिया, अजय मंडल, मानवंथ कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी को खरीदा था. डीसी के सबसे महंगे खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं. उन्हें 16.50 करोड़ में रिटेन किया गया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: उम्र नहीं, टैलेंट जीता, जानें कौन हैं IPL मेगा ऑक्शन के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें– Ishan Kishan: ईशान किशन ने 334 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, भारतीय क्रिकेट में रचा गया इतिहास
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उसका ये 2 करोड़ वाला खिलाड़ी, सरप्राइज पैकेज होगा साबित
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/delhi-capitals-have-made-big-mistake-in-mega-auction-may-have-to-suffer-huge-loss-in-ipl-2025-7660970