Sports – IPL Record: 2008 से 2024 तक… यहां देखें कब, किस खिलाड़ी ने जीती है ऑरेन्ज कैप #INA

IPL Orange Cap List: आईपीएल 2025 में ऑरेन्ज कैप जीतने के लिए एक बार फिर बल्लेबाजों के बीच कॉम्पटीशन शुरू हो जाएगा. तो आइए आपको पहले ये बता देते हैं कि अब तक पिछले 17 सालों में किस खिलाड़ी ने कौन से सीजन में ऑरेन्ज कैप जीती है. 2008 से 2024 तक के सभी ऑरेन्ज कैप विनर्स के नाम यहां देख सकते हैं.

IPL इतिहास में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

2008 : आईपीएल के पहले सीजन में शॉन मार्श ने ऑरेन्ज कैप जीती थी, जब उन्होंने खेले गए 11 मैचों में 616 रन बनाए थे.

2009 : 12 मैचों में 572 रन बनाकर मैथ्यू हेडन ने IPL 2009 में ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2010 : सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 15 मैचों में 618 रन बनाए और इसी के साथ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

2011 : क्रिस गेल ने 2011 में 608 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2012 : क्रिस गेल ने बैक टू बैक दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती और वह ऐसा करने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन गए. गेल ने 15 मैचों में 733 रन बनाकर ये कारनामा किया था.

2013 : Michael Hussey ने 16 मैचों में 733 रन बनाकर आईपीएल 2013 में ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2014 : रॉबिन उथप्पा ने 16 मुकाबलों में 660 रन बनाए थे और वह आईपीएल 2014 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

2015 : डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 562 रन बनाए थे. वह 2015 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2016 : विराट कोहली वैसे तो शुरुआत से ही कंसिस्टेंट रहे हैं, लेकिन 2016 में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और 973 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2017 : 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार डेविड वॉर्नर ने दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती, जब उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए.

2018 : केन विलियमसन ने 17 मैचों में 735 रन बनाए और आईपीएल 2018 में उन्होंने कैप जीती.

2019 : डेविड वॉर्नर ने 2019 में तीसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती, जब उन्होंने 692 रन बनाए. इसी के साथ वॉर्नर आईपीएल में 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले पहले व एकमात्र बल्लेबाज बन गए.

2020 : केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मुकाबलों में 670 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती थी.

2021 : IPL 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप जीतकर अपने नाम की.

2022 : विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाकर IPL 2022 में ऑरेन्ज कैप जीती.

2023 : शुभमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप जीती.

2024 : विराट कोहली ने IPL 2024 में दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती, जब उन्होंनैे 15 मुकाबलों में 741 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही बनेगी इस बार चैंपियन, टीम में पहुंच गया है CSK का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लान बनाकर धाकड़ स्पिनर्स को खरीदा, इन 3 टीमों के पास हैं सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/orange-cap-winner-list-from-ipl-2008-to-2024-7779080

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News