Sports – IPL: सचिन, धोनी, विराट नहीं ये है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, राजस्थान रॉयल्स का रहा हिस्सा #INA
World Richest Cricketer: अगर आपसे कोई पूछे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? तो आपके जहन में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम आएगा. मगर, आपको बता दें कि ये क्रिकेटर्स अमीर तो हैं, लेकिन सबसे अमीर नहीं हैं. आइए आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में बताते हैं, जिसने 22 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था. यकीन मानिए उनकी नेट वर्थ 7000 करोड़ रुपये की है….
कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर?
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर का नाम आर्यमान बिड़ला है, जो कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं. हां, वहीं कुमार मंगलम, जो भारत के सबसे रईस उद्योगपतियों में से एक हैं. इतने बड़े बिजनेसमैन घराने से ताल्लुक रखने वाले आर्यमान बिड़ला भी भारत के करोड़ों युवाओं की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखते हुए ही बड़े हुए. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से मध्य प्रदेश की टीम में जगह भी बना ली थी.
लेकिन, 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट से अचानक ब्रेक ले लिया और वापसी नहीं की. उन्होंने यह ब्रेक महज 22 साल की उम्र में लिया. बताया जाता है कि आर्यमान ने मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट छोड़ा.
कितनी प्रॉपर्टी के वारिस हैंआर्यमान बिड़ला?
आर्यमान बिडला अभी 27 साल के हैं और वह क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं. उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 414 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 103* रनों का रहा. वहीं, 4 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें 36 रन बनाए. जनवरी 2019 में उन्होंने आखिरी मैच खेला था.
आर्यमान बिड़ला की संपत्ति की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान बिड़ला करीब 70000 करोड़ के वारिस बताए जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कुमार मंगलम बिड़ला की नेट वर्थ 2,360 करोड़ अमेरिकी डॉलर है.
राजस्थान रॉयल्स का रह चुके हैं हिस्सा
आर्यमान बिड़ला को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में अपने साथ जोड़ा था. वह 2018-19 में RR के साथ रहे, लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट से किनारा कर लिया और फिर वापसी नहीं की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 First Match: मुंबई-चेन्नई का जमाना गया, आईपीएल 2025 में इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में ही बना देंगे शतक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/who-is-world-richest-cricketer-part-of-rajasthan-royals-in-ipl-7756362