Sports – Irani Trophy 2024: अजिंक्य रहाणे की टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानें मुंबई को कितने करोड़ मिलेंगे? #INA

Irani Trophy 2024: ईरानी ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने बाजी मारी. 27 साल बाद मुंबई ने इस खिताब को जीता. बीसीसीआई की ओर से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम को जीतने के बाद सोमवार को 50 लाख रुपये ईनाम के रूप में मिले. मगर, इसके बाद मुंबई किकेट संघ ने भी बड़े ईनाम की घोषणा कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि MCA अपनी रणजी टीम को कितने पैसे देने वाला है.

मुंबई को मिला एक करोड़ का ईनाम

अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली रणजी चैंपियन मुंबई टीम ने शनिवार को लखनऊ में खेले गए मैच में पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर यह ट्रॉफी जीती थी. इससे पहले मुंबई ने आखिरी बार 1997 में रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी.

बीसीसीआई की ओर से विजेता रही मुंबई की टीम को 50 लाख रुपये की ईनामी राशि की घोषणा की गई. उनके अलावा सोमवार को मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हदप ने मुंबई की टीम पर एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि का ऐलान किया है. 

मुंबई बनी चैंपियन

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने 537 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. मुंबई के लिए सरफराज खान ने 222 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में रेस्ट ऑफ मुंबई की टीम 416 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. फिर दूसरी पारी में मुंबई ने 329/8 रन का स्कोर बनाया. नतीजन, ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

अब आप सोच रहे होंगे कि मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ फिर भी मुंबई को चैंपियन कैसे चुना गया? असल में, ईरानी कप के नियम के अनुसार अगर मैच ड्रॉ रहता है तो पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है. यही कारण है कि मुंबई की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.

टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया को कई अहम जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. हालांकि, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच उनका आखिरी साबित हो सकता है, क्योंकि युवाओं को मौका दे रहे सिलेक्टर्स अजिंक्य रहाणे से आगे बढ़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: ‘ये तो तलवा चटाई है…’, गौतम गंभीर को क्रेडिट देने वालों पर गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मयंक यादव की रातों-रात चमकी किस्मत, आईपीएल में कोरड़पति बनना तय!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/mumbai-cricket-association-announces-1-crore-reward-for-mumbai-cricket-team-to-won-irani-trophy-after-27-years-7291128

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News