Sports – अभी-अभी इस दिग्गज नेता के निधन से पसरा सन्नाटा, देश में दौड़ी शोक की लहर #INA

Bad News: साल 2024 खत्म होने को है. अंतिम महीना यानी दिसंबर जैसे-जैसे बीत रहा है इस साल का अंत भी हो रहा है. लेकिन साल जाते-जाते अपने पीछे कई बड़े जख्म भी छोड़ जाता है.  कुछ ऐसा ही जख्म एक दिग्गज नेता के निधन से भी मिला है. जी हां मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से देशभऱ में शोक की लहर दौड़ गई है. भरत सिंह के 80 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बीते कुछ वक्त से वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिरे हुए थे. 

हर तरफ पसरा सन्नाटा

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में भारत सिंह की गितनी होती थी. उन्होंने लंबे वक्त राजनीतिक पारी खेली और मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भी रहे. उनके निधन से हर तरफ सन्नाटा पसर गया है. भारत सिंह ने प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई. 

यह भी पढ़ें – आफत का सबसे बड़ा अलर्ट: घरों से नहीं निकल पाएंगे, लग रहा लॉकडाउन!

7 को होगा अंतिम संस्कार

भारत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास में ही 7 दिसंबर शनिवार को किया जाएगा. बताया जा रहा है कि उनके पैतृक गांव गढ़ी में सुबह से ही हलचलें तेज हैं. कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए भी रखा गया. जहां कई नेता औऱ कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कैसा रहा राजनीतिक जीवन

भारत सिंह के राजनीतिक जीवन की बात की जाए तो उन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में करियर बनाने का मन बना लिया था. हालांकि उनके कॉलेज जीवन की शुरुआत स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर भी हुई. भारत सिंह ने शूटिंग चैंपियनशिप जीती, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 1973 में उन्होंने राजनीति में सक्रियता बढ़ाई और पार्षद बने.

यह भी पढ़ें – अभी-अभी सरकार ने किसानों के कर्ज माफी का किया ऐलान! जारी की नई लिस्ट

इसके बाद अगले ही वर्ष वह मंडी डायरेक्टर नियुक्त किए गए. 1978 में भारत सिंह ने युव कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद संभाला और 1980 में पहली बार एमएलए बनकर अपने राजनीतिक करियर का जोरदार आगाज किया. इसके बाद वह खेल और युवा कल्याण मंत्री बने. फिर गृहमंत्री तक का सफर बखूबी तय किया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/congress-senior-leader-in-madhya-pradesh-bharat-singh-passes-away-7781949

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News