Sports – Kanguva Review Hindi: सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा देख हिल जाएगा दिमाग, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन #INA

Kanguva Review Hindi: साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ आज 14 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. फैंस इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी हैं जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को लेकर रिव्यू साझा कर रहे हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस इस फैंटेसी एक्शन फिल्म को पसंद कर रहे हैं. ‘कंगुवा’ के टिकट बुक करने से पहले आप भी नेटिज़ेंस के रिव्यू पढ़ना न भूलें. सोशल मीडिया पर अधिकतर फैंस ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव बातें बताई हैं.  उनका कहना है कि ये फिल्म एकदम फायर है जो आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट देगी.

एक फैन ने लिखा, “कंगुवा की कहानी को समझने के लिए आपको दिमाग पर जोर डालना पड़ेगा और जैसे ही आप समझ जाएंगे आपका दिमाग हिल जाएगा. ये फिल्म किसी मैजिक जैसी है जो लंबे समय तक आपके अंदर हलचल मचाएगा.”

एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म को क्लासिक एक्शन ड्रामा बताया है. उसने ट्विटर पर लिखा, “सूर्या ने कंगुवा का किरदार धमाकेदार और जोरदार तरीके से निभाया है. एक्शन कोरियोग्राफी बेहतरीन है. सरप्राइज कैमियो कमाल का है. सिनेमेटोग्राफी और कॉस्ट्यूम डिजाइन आपको इम्प्रैस कर लेंगे.”

कंगुवा का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हमेशा स्टाइलिश सूर्या भाई, कोई भी उनकी क्षमता और ऊर्जा के स्तर से मेल नहीं खाता. कंगुवा का पहला भाग देखने के लिए दर्शक पागल हो गए थे, लेकिन दूसरा भाग सचमुच रोंगटे खड़े करने वाला था.”

एक फैन ने कंगुवा की समीक्षा की और लिखा, “#सूर्या की स्क्रीन प्रेजेंस और दोनों टाइमलाइन में वन मैन शो के रूप में उनकी मौजूदगी कमाल की है. पहला भाग फन एंगल के साथ मनोरंजक था और किड कैरेक्टर से आप इमोशनली जुड़ जाते हैं. कुछ सीक्वेंस में कहानी की कमी और स्क्रीनप्ले में देरी कुछ कमियां थीं.”

सूर्या के एक प्रशंसक ने फिल्म को 4.5/5 की रेटिंग दी और लिखा, “सूर्या ने अकेले ही पूरी फिल्म को अब तक आगे बढ़ाया है. दोनों ही सूर्या इंट्रो बेहतरीन हैं. हाई थियेट्रिकल मोमेंट्स और पैसा वसूल की गारंटी. विजुअल और सीजी बेहतरीन. मगरमच्छ की लड़ाई पहले कभी नहीं देखी. मेरे लिए साल का बेस्ट इंटरवल.”

‘कंगुवा’ के लिए अधिकतर फैंस सूर्या की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म के लिए लोग उनकी मेहनत के कायल हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, “जो भी टीम बड़ी दिखाई देती है, वह उसे विजुअली हासिल कर लेती है. विजुअल भव्यता का अनुभव करने के लिए, फिल्म देखने लायक है. हर एक फ्रेम बेहतरीन है.”

कंगुवा आदिवासी कहानी पर आधारित दिखती है. फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है. सूर्या के साथ शिवा पहली बार काम कर रहे हैं. उनके और बॉबी देओल के अलावा, फिल्म की स्टार कास्ट में दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और आराश शाह जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में कुछ सरप्राइज कैमियो रोल भी हैं.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/kanguva-twitter-review-fans-call-suriya-and-bobby-deol-starrer-fantasy-action-is-fire-7579181

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News