Sports – पीएम मोदी ने सैफ अली खान से की ये शिकायत, सुनकर कपूर फैमिली को हुआ बेहद अफसोस #INA
राज कपूर जी एक महान व्यक्ति थे. जिनकी एक्टिंग ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया. उनकी विरासत को 100 साल पूरे हुए. जिसके कारण कपूर परिवार से मुलाकात हुई. इस प्यारे से कैप्शन के साथ पीएम मोदी ने कपूर परिवार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दरअसल, वीडियो में पीएम मोदी जहां एक तरफ सब का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे है, तो दूसरी तरफ उन्होंने सैफ से नाराजगी जताई.
पीएम मोदी ने खुद को बताया परिवार का
वीडियो की शुरुआत राज कपूर की कुछ फोटोज से होती है. जिसके बाद पूरा कपूर परिवार एंट्री करता है. वहीं वीडियो में रणबीर कपूर बताते है कि वह एक हफ्ते से यह डिसाइड कर रहे हैं कि हम कैसे आपको कहेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी पीएम मोदी जी. जिसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि मैं भी आपके परिवार का हूं भाई.
पीएम ने कहा कट
जिसके बाद राज कपूर की बहन रीमा कपूर पीएम मोदी से अपनी बात कहती हैं. रीमा अटकते हुए बोलती हैं- आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी…उनके इतना कहते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में ‘कट’ बोल देते हैं. इस पर सब हंसने लगते हैं.
राज कपूर को भताया ताकत
इसके बाद पीएम मोदी कहते है कि राज कपूर साहब ने भारत के सॉफ्ट पावर की ताकत को एस्टेब्लिश किया था. जिसके बाद सैफ बोलते है कि आप में इतनी अच्छी एनर्जी है और आप इतनी मेहनत करते है. जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.
सैफ से की शिकायत
जिसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि मैं आपके पिता जी से मिला हूं और मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीन पीढ़ियों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप तीसरी पीढ़ी को लेकर नहीं आए. जिसके बाद करीना और करिश्मा दोनों कहती हैं कि हम लाना चाहते थे.
कपूर परिवार ने दी भेट
पीएम मोदी ने कहा- जनसंघ के दो नेता जो चुनाव हार गए और मूवी देखने गए फिर सुबह होगी और आज देखिए सुबह हुई. वहीं नीता कपूर बोलती है कि वेट कर रही थी कि जब आपसे मिलेंगे तो आपको ये भेट देंगे. 10 साल से बना कर रखी हुई थी. जिसके बाद रिद्धिमा कपूर साहनी रणबीर कपूर की बहन पीएम मोदी को भेट देती है. जिसके बाद मोदी कहते हैं कि यह पहले देते. जिसके बाद रणबीर कपूर ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिया, तो मोदी बोले की इसको यहां के म्यूजियम में रखेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/pm-modi-complaint-to-saif-ali-khan-kapoor-family-felt-guilty-after-hearing-this-8431144