Sports – Karwa Chauth 2024 Baby Girl Names: करवा चौथ पर जन्म लेने वाली बेटियों का रखें ये चांद सा नाम #INA

Karwa Chauth 2024 Baby Girl Names: करवा चौथ 20 अक्टूबर यानि रविवार को मनाया जाएगा. ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन कई घरों में नन्हें मुन्ने बच्चों की किलकारियां गूजेंगी. ये किलकारी आपकी खुशियों को दोगुनी कर सकती हैं. अगर इस महीने आपके घर पर नन्हा मेहमान आ रहा है तो उसके लिए हर त्योहार पहला होगा. इस दौरान जन्में बच्चे के लिए आप नाम भी उसी के अनुरूप रख सकते हैं. अगर आपके यहां किसी प्यारी सी बच्ची का जन्म करवा चौथ के मौके पर हो तो आप नामकरण में तिथि की झलक को शामिल करने की कोशिश जरूर करें. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे सुंदर नामों की सूची लेकर आएं हैं, जो मौके के अनुरूप हैं. 

ऋत्विका

लड़की के लिए ऋत्विका बेहद ही खूबसूरत सा नाम है जिसका अर्थ होता है राजकुमारी, चंद्रमा और पुजारी.

श्रावणी

श्रावणी का अर्थ है श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन. शरद पूर्णिमा के मौके पर बेटी के लिए श्रावणी नाम शोभा देगा.

चंद्रिका 

करवा चौथ पर जन्म लेने वाली बिटिया का नाम चंद्रिका रख सकते हैं. ये नाम सुंदर और शोभनीय है. चंद्रिका का अर्थ चांद की सुंदरता से है. 

पूर्णिमा 

पूर्णिमा की तरह इस दिन भी चांद के दर्शन का विशेष महत्व है. बेटी के लिए चांद सा नाम रखने के लिए पूर्णिमा बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

करविका 

करवा चौथ पर जन्मी बेटी के लिए क से करविका नाम यूनिक और सुंदर है. ये नाम करवा चौथ से प्रेरित है, जिसका अर्थ शक्ति और समर्पण के प्रतीक से है.

चौथिका 

करवा चौथ से प्रेरित होकर बेटी का नाम चौथ शब्द से लिया जा सकता है. चौथिका नाम करवा चौथ के महत्व को व्यक्त करता है. लड़की के लिए यह नाम शुभ और सुंदर है.

ये भी पढे़ं: karwa chauth 2024: करवा चौथ पर मोटी महिलाएं लहंगे के साथ ऐसे कैरी करें दुपट्टा, दिखेंगी पतली, देखें वीडियो


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/karwa-chauth-born-baby-name-list-and-baby-names-based-on-moon-7340072

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News