Sports – Kolkata Crime: महिला ने नहीं मानी जीजा की बात, कूड़े के ढेर में मिला कटा सिर, हैरान करने वाली ये घटना #INA
दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर कूड़े के ढेर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है. इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सिर मिलने के 24 घंटे के अंदर महिसा के जीजा को कथित तौर पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बहनोई की पहचान अतीउर रहमान लस्कर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह हत्या इसलिए की गई क्योंकि रहमान की बातों को महिला ने अस्वीकार कर दिया था. कोलकाता पुलिस ने जीजा को दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया है.
महिला की हत्या करने की बात कबूली
पुलिस ने बताया कि लस्कर ने महिला की हत्या करने की बात को कबूला है. महिला दो साल से अपने पति से अलग थी. डीसीपी (दक्षिण उपनगर) बिदिशा कलिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड स्थित कूड़े के ढेर से मिला. उसके शरीर का धड़ और निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क इलाके में एक तालाब के पास पाया गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी, आने वाले दिनों में दिखेगा घना कोहरा, जानें मौसम का हाल
फोन नंबर ब्लॉक कर दिया
पुलिस के अनुसार, पीड़िता रीजेंट पार्क में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. वह लस्कर के साथ हर दिन काम पर जाती थी. लस्कर एक श्रमिक है, जो टॉलीगंज में भी काम करता था. लस्कर महिला पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. महिला ने उसकी बात को ठुकरा दिया. पुलिस ने बताया कि इस अपमान से लस्कर क्रोधित हो गया. इसके बाद एक हफ्ते तक 35-40 साल की उम्र की पीड़िता अपने जीजा से बचने लगी. इससे लस्कर नाराज हो गया. महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को काम खत्म होने के बाद, जीजा ने महिला को एक निर्माणाधीन इमारत में जाने के लिए मजबूर किया. उसने वहां पर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसका सिर काट दिया. उसने शरीर को तीन हिस्सों में काटा और उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रही है. इलाके में कटा हुआ सिर मिलने से दहशत का माहौल है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/kolkata-crime-woman-did-not-listen-to-brother-in-law-severed-head-found-in-garbage-heap-8441272