Sports – Maharashtra Cabinet: शिंदे के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री, पुराने नेताओं की जगह 5 नए चेहरों पर लगी मुहर! #INA
Maharashtra Politics: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया. देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली तो वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद से अब यह चर्चा तेज हो गई है कि महायुति के तीनों दल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में से किसे कितने और कौन-सा मंत्रालय मिलेगा.
महाराष्ट्र कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र कैबिनेट में बीजेपी को 22, शिंदे को 11 और एनसीपी के 10 मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच नई जानकारी सामने आ रही है कि शिंदे ने अपने 11 मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है. शिंदे जहां कुछ पुराने चेहरे की जगह नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं. कई नामों पर मुहर लगने की भी जानकारी मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: कहां जाएंगे लातूर के 103 किसान? वक्फ बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन पर ठोका दावा
शिंदे ने 11 मंत्रियों की बनाई लिस्ट
शिवसेना 5 नए विधायकों पर भरोसा दिखा सकती है. जिन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में शानदार प्रदर्शन किया है. फिलहाल, महायुति में मंत्रालयों के बीच बंटवारा चल रहा है. शिंदे कुछ मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं. अब देखना यह होगा कि महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के कितने विधायकों को जगह दी जाती है. इन नामों में उदय सामंत, विजय शिवतारे, संजय शिरसाट, तानाजी सावंत, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, प्रताप सरनाईक, दीपक केसरकर, अर्जुन खोतकर का नाम सामने आ रहा है.
विधानसभा चुनाव में महायुति की ‘प्रचंड’ जीत
20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा का चुनाव हुआ था. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की. 235 सीटों में से बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर अपना कब्जा जमाया.
12 दिनों बाद CM नाम की घोषणा
वहीं, विपक्ष महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा. 12 दिनों तक उसी पर कयास लगाए जाते रहे. जब तक महायुति के विधायक दल की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा नहीं कर दी गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/these-11-mlas-of-shinde-will-become-ministers-in-maharashtra-cabinet-7784706