Sports – Microwave Oven Day 2024 पर जानें कौन सा ओवन आपके किचन के लिए है बेस्ट, रिहीट और डिफ्रॉस्ट के साथ मिलेगा ऑटो कुक मेन्यू #INA

Microwave Oven Day 2024: 6 दिसंबर को राष्ट्रीय माइक्रोवेव ओवन दिवस मनाया जाता है. यह दिवस एक ऐसे उपकरण को सम्मानित करता है जिसने रसोईघर के उपयोग को पूरी तरह से बदल दिया. जहां पहले खाना गर्म करने के लिए हमें गैस चूल्हा जलाना पड़ता था. वहीं, अब माइक्रोवेव ओवन 5 मिनट में खाने को गर्म कर देता है. इस चमत्कारी किचन अप्लायंस का निर्माण पर्सी स्पेंसर ने किया है. 1945 में एक एक्टिव रडार के साथ काम करने के दौरान, उन्होंने अपनी जेब में पिघलती हुई चॉकलेट बार देखी. इस हाई पावर वाले माइक्रोवेव बीम से खाना पकाने के लिए अच्छी हीटिंग इफेक्ट पैदा हो रही थी. स्पेंसर ने जानबूझकर इसमें पॉपकॉर्न पकाने का प्रयास किया. इसके बाद, उन्होंने एक अंडा पकाने की कोशिश की. दोनों के ही परिणाम आश्चर्यजनक निकले.
आज के समय में माइक्रोवेव ओवन हर घर का हिस्सा बन गया है. खाना गर्म करने के लिए या हरे सब्जियों को स्टिम करने के लिए हम सब माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर अब तक आपके घर में माइक्रोवेव ओवन नहीं है और आप नया ओवन लेने की सोच रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. यहां हम बेहतरीन माइक्रोवेव ओवन की जानकारी दे रहे हैं, जिनके फीचर्स सबसे ज्यादा अच्छे हैं. इन Best Microwave Oven में कुकिंग मेन्यू पहले से ही प्री सेट है, जिससे आप फूड डिशेज के हिसाब से इनके पुश बटन को सेट कर सकते हैं. मैनुअली आपको टेम्परेचर सेट नहीं करना पड़ेगा. लिस्ट में शामिल सभी माइक्रोवेव ओवन में टाइमर फंक्शन भी है, जिससे आप कुकिंग टाइम को सेट कर सकते हैं. इन्हें ऑपरेट करना आसान है और टॉप क्वालिटी के इन माइक्रोवेव ओवन को इस्तेमाल करने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता.
Amazon Sale 2024 में 76% डिस्काउंट पर मिल रहा Comforter Blanket
Microwave Oven Day 2024: टच कीपैड और डिजिटल डिस्प्ले इन माइक्रोवेव को यूज करना है बेहद आसान
आइए जानते हैं इस वक्त सबसे ज्यादा किस ब्रांड के माइक्रोवेव को पसंद किया जा रहा है? बजट फ्रेंडली कीमत की वजह से ifb और पैनासॉनिक का माइक्रोवेव ओवन इस लिस्ट में सबसे आगे है. टॉप क्वालिटी के लिए एलजी के माइक्रोवेव को पसंद किया जाता है. अगर आप हाई क्वालिटी और बजट फ्रेंडली दाम दोनों खूबियों वाला माइक्रोवेव ओवन लेना चाहते हैं, तो हायर का ओवन ले सकते हैं. वहीं, सैमसंग के ओवन में आपको सबसे अच्छी ड्यिरेबिलिटी मिलेगी.
1. IFB 24 L Solo Microwave Oven
यह IFB का स्टेनलेस स्टील से बना माइक्रोवेव ओवन है, जिसकी मजबूती अल्ट्रा ड्युरेबल है. 24 लीटर कैपेसिटी के इस माइक्रोवेव ओवन में आप लार्ज और मीडियम साइज फैमिली के लिए स्नैकिंग का ढेर सारा आइटम बना सकते हैं. इसमें 69 इंडियन और कॉन्टिनेंटल ऑटो कुक मेन्यू है. ब्लैक कलर का यह माइक्रोवेव ओवन रेडिएंट हीटिंग मेथड पर काम करता है. रीहीटिंग, डिफ्रास्टिंग और कुकिंग के लिए आप यह Convection Microwave Oven यूज कर सकते हैं.
टच की पैड से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इस माइक्रोवेव ओवन में डिसइनफेक्टेंट, डिऑर्डराइज और पावर सेव फंक्शन है. यूज करने में बेहद आसान है यह माइक्रोवेव. हाई वोल्टेज से बचाने के लिए इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है. 1 साल की वारण्टी के साथ इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. IFB 24 L Solo Microwave Oven Price: Rs 6,790
2. Panasonic 20 L Solo Microwave Oven
बैचलर्स या फिर स्मॉल साइज फैमिली खाना गर्म करने के लिए अगर एक अच्छा सा माइक्रोवेव ओवन लेना चाहते हैं, तो पैनासॉनिक का यह बजट फ्रेंडली दाम में मिल रहा माइक्रोवेव ओवन ले सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 20 लीटर है. इसमें आपको हाई पावर के साथ बेहतरीन इनोवेशन मिलता है. इसकी पावर कैपेसिटी 800 वॉट की है. यह Best Microwave Oven फास्ट स्पीड से इवेन कुकिंग करता है. टेस्टी फूड डिशेज बनाने के लिए आप यह माइक्रोवेव ओवन यूज कर सकते हैं.
इसमें खाना रीहीट और डिफ्रॉस्ट किया जा सकताा है. स्नैक्स और डेजर्ट बनाने के लिए इसमें 51 प्रीसेट ऑटो कुक मेन्यू दिया गया है. सिंगल बटन टच करके इसमें आप ओवन को ऑडर फ्री और स्टने फ्री बना सकते हैं. कॉम्पैक्ट डिजाइन का यह माइक्रोवेव ओवन काउंटरटॉप पर रखने के लिए सूटेबल है. Panasonic 20 L Solo Microwave Oven Price: Rs 5,790
3. LG 20 L Solo Microwave Oven
यह एलजी का सोलो माइक्रोवेव ओवन है, जो अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में रीहीटिंग, डिफ्रॉस्टिंग और कुकिंग तीनों फंक्शन देता है. 20 लीटर कैपेसिटी के इस माइक्रोवेव ओवन को स्मॉल साइज फैमिली या फिर कपल्स यूज कर सकते हैं. इस माइक्रोवेव ओवन पर 1 साल की वारण्टी है. पैनल पर बेकिंग फंक्शन और प्रोग्राम की जानकारी मिलती है. 700 वॉट की पावर कैपेसिटी से यह Convection Microwave Oven काम करता है. इसमें 5 पावर लेवल ऑप्शन है.
इडली, फ्रेंच फ्राइज, वेज बिरयानी, दाल तड़का, मिक्स वेज और सांभर ये सभी डिशेज बनाने के लिए आप यह यह कनवेक्शन माइक्रोवेव ओवन यूज कर सकते हैं. ब्राउनी और खीर बनाने के लिए भी यह ओवन सूटेबल है. इसमें एंटी बैक्टिरिया कैविटी दी गई है. एनर्जी सेविंग मोड पर यह माइक्रोवेव ओवन काम करता है. LG 20 L Solo Microwave Oven Price: Rs 6,390
यह भी पढ़ें: Cheapest Mixer Grinder In India खड़े मसाले और कॉफी के बीज को मिनटों में बना देगा गर्दा
4. Haier 19 L Solo Microwave Oven
आपके किचन को कॉम्पलिमेंट करने के लिए हायर ने 19 लीटर कैपेसिटी का यह सोलो माइक्रेवेव ओवन डिजाइन किया गया है, जो कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन आता है. एनर्जी सेविंग मोड पर इस माइक्रोवेव ओवन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें इन्वरट्र टेक्नोलॉजी फंक्शन है, जो बिजली खपत को कम करता है. लो न्वॉइज ऑपरेशन पर इस माइक्रोवेव को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. Microwave Oven Day 2024 पर ऑर्डर करने के लिए यह सबसे अच्छा ओवन है.
फ्रोजेन फूड को इसमें आप तुरंत डिफ्रॉस्ट कर सकते हैं. इसका वजन मात्र 6.5 किलो है, जिससे इसे कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. आसानी से इस माइक्रोवेव ओवन को आप एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकेंगे. इसमें 5 पावर लेवल ऑप्शन है. माइक्रोवेव ओवन पर 1 साल की वारण्टी है. Haier 19 L Solo Microwave Oven Price: Rs 5,290
5. Samsung 23 L Grill Microwave Oven
पनीर टिक्का देखते ही मुंह में पानी आ गया? अब आप भी ऐस ग्रिल्ड पनीर घर पर बना सकते हैं. सैमसंग के माइक्रोवेव ओवन में आपको ग्रिलिंग फंक्शन के साथ डिफ्रॉस्टिंग और कुकिंग ऑप्शन मिलता है. 3 से 4 लोगों के लिए यह माइक्रोवेव ओवन उपयुक्त है. 1 साल की वारण्टी के साथ इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. सेरेमिक इनेमल कैविटी पर 10 साल की वारण्टी मिल रही है. बच्चों की सुरक्षा के लिए इस Best Microwave Oven में चाइल्ड लॉक सिस्टम दिया गया है.
स्टाइलिश डिजाइन के इस माइक्रोवेव ओवन में ऑटो कुक मेन्यू, इको मोड, क्विक डिफ्रॉस्ट फंक्शन और साउंड ऑन/ऑफ फंक्शन है. इसकी पावर कैपेसिटी 800 वॉट की है. यह माइक्रोवेव ओवन 6 पावर लेवल ऑप्शन के साथ आता है. Samsung 23 L Grill Microwave Oven Price: Rs 8,490
Best Microwave Oven में अन्य विकल्प यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/microwave-oven-day-2024-to-get-best-fast-defrosting-and-quick-cooking-function-7780269