Sports – Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस दिन से एक्शन में दिखेंगे #INA

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम से इंजरी की वजह से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बड़ी खबर आई है. ये खबर शमी के साथ साथ उनके फैंस के लिए भी खुशखबरी है और ये बताती है कि शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और एक्शन के लिए तैयार हैं.

टीम में मिली जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी के लिए बड़ी खबर ये है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में जगह दी गई है. वे 21 दिसंबर से एक्शन में दिखेंगे. इसके पहले वे हाल ही में बंगाल की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेले थे जिसमें गेंद के साथ साथ बल्ले से भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. टी 20 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में जगह मिलना बताता है कि शमी कहीं न कहीं फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय वापसी के लिए तैयार हैं.

करना पड़ रहा इंतजार

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम की घोषणा होनी थी उस समय भी शमी के फिट होने की खबरें थी लेकिन उन्हें उस वक्त टीम में जगह नहीं दी गई थी. रोहित शर्मा ने कहा था कि वे फिट नहीं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. इसके बाद शमी ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल कर अपनी फिटनेस का परिचय दे दिया. अब वे विजय हजारे ट्रॉफी भी खेलने जा रहे हैं.

विश्व कप के बाद से बाहर

मोहम्मद शमी का वनडे विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. शमी ने 7 मैच में 24 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. विश्व कप के दौरान ही वे इंजर्ड थे. फाइनल के बाद उनका ऑपरेशन हुआ और अब वे लगभग 1 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. घरेलू क्रिकेट में वे अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर चुके हैं. देखना है टीम इंडिया में उन्हें फिर कब मौका मिलता है. 

ये भी पढे़ं-   अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी

ये भी पढ़ें–  IPL 2025: पहली बार कप्तानी करते नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 2 के नाम IPL में शतक है

ये भी पढ़ें-  ZIM vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से चमके अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में अफगानिस्तान को बनाया चैंपियन



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/mohammed-shami-will-play-vijay-hazare-trophy-for-bengal-8441048

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News