Sports – Mumbai Accident: कुर्ला इलाके में भीषण सड़क हादसा, बस ने भीड़ को कुचला, तीन की मौत #INA

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा सामने आया. कुर्ला एलबीएस रोड पर एक बस ने कई लोगों को उड़ा दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई. यह हादसा भरदाहव BEST बस की ओर से हुआ. यह भीषण हादसा तब हुआ,जब बस एक बाजार में घुसी.

बेकाबू बस जब बाजार में घुसी तो इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस ने इस दौरान कुछ लोगों को कुचल डाला. वहीं कई गाड़ियों को भी टक्कर टक्कर मार दी. इससे गई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ देखी गई. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें:  बोरवेल में 150 फीट गहराई में फंसा मासूम, मौके पर रेस्‍क्‍यू टीम लेक‍िन आ रही है ये द‍िक्‍कत

नशे में धुत था बस ड्राइवर

आपको बता दें कि एलबीएस रोड काफी घनी आबादी वाली जगह है. यहां पर एक बाजार है. इस क्षेत्र में बसें भी चलाई गईं. सोमवार को भरदाहव BEST बस ने अचानक बजारा में घुसकर कई गाड़ियों को टक्कर मारी. BEST बस की टक्कर से एक रिक्शा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. स्थानी निवासियों का कहना है कि BEST बस का चालक नशे में धुत था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. 

ड्राइवर नशे में धुत था

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद बाजार में काफी भीड़ एकत्र हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल लाया गया. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए. वहीं तीन की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर नशे में धुत था. पुलिस की ओर जांच आरंभ हो चुकी है. BEST ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/mumbai-horrific-road-accident-in-kurla-area-bus-crushes-crowd-three-killed-8415462

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News