Sports – 'मेरे पापा मेरे साथ नहीं थे…'बचपन को याद कर गोविंदा की बेटी टीना का छलका दर्द #INA
गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. जिसकी वजह से उनका स्टारडम सातवें आसमान पर था. गोविंदा 80 और 90 के दशक में काफी बिजी थे. जिसकी वजह से वो फैमिली को टाइम नहीं देते थे. जिसको लेकर हाल ही में उनकी बेटी टीना आहूजा का दर्द छलका है. गोविंदा के बच्चे लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर खुलासा किया है.
मेरे पापा स्कूल में नहीं आते
एक इंटरव्यू में गोविंदा की बेटी ने बताया कि , ‘लोग इस बारे में नहीं जानते, लेकिन मेरे पापा बहुत मुश्किल से मेरे स्कूल आते थे. स्कूल के दिन में मेरे डैड मेरे आस-पास नहीं होते थे. स्कूल का कोई फंक्शन हो या पैरेंट टीचर मीटिंग हो, हर चीज में मॉम ही जाया करती थीं. मॉम हमारा लंच भी लाती थीं और हमें पढ़ाती भी थीं.’
पिता को जानने का मौका नहीं मिला
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह काम में हमेशा बिजी रहते थे. इस वजह से मुझे अपने पिता को जानने का मौका नहीं मिला. वह स्कूल के दिनों में कभी पास नहीं होते थे, या तो वह हैदराबाद में होते थे या फिर स्विट्जरलैंड में. मुझे उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगने लगा. लोग मुझे ज्यादा ध्यान और अहमियत देने लगे.
जब मैं बड़ी हुई तो
टीना आहूजा ने आगे कहा, ‘जब मैं बड़ी हुई तो डैड के साथ समय बिताने के लिए उनके शोज ऑर्गनाइज कराती थी. हम हैदराबाद से स्वीट्जरलैंड तक जाते थे, लेकिन वो अपने काम में ही बिजी रहते थे.’ टीना को उनकी मां सुनीता आहूजा ने बताया था कि जब टीना का जन्म हुआ था तब भी गोविंदा मुंबई में नहीं थे. उस समय गोविंदा दूसरी जगह किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे.
सुनिता ने इंटरव्यू में बताया
टीना की मां, सुनीता आहूजा ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि जब टीना का जन्म हुआ था, तब गोविंदा वहां नहीं थे. सुनीता ने कहा, “जब हमारी बेटी पैदा हुई, तो उन्होंने उसी दिन पांच शिफ्टें तय की थीं. मेरी सास मेरे साथ थीं, और हर शिफ्ट के बाद वह मुझसे पूछते थे कि बच्ची पैदा हुई या नहीं. जब वह तीसरी शिफ्ट में थे, तब टीना का जन्म हुआ. मुझे यह नहीं पता था कि वह कितने बड़े स्टार हैं.” सुनीता ने यह भी बताया कि पहले साल तक उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखा था.
इस फिल्म से की शुरुआत
35 साल की टीना आहूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सेकेंड हैड हस्बैंड (2015) से की थी. इस फिल्म में गिप्पी गरेवाल और धर्मेंद्र जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद टीना ने और भी कुछ फिल्में कीं, लेकिन करियर फ्लॉप रहा. इसके बाद टीना ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया और अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. गोविंदा बताते हैं कि उनके दिल के करीब दोनों बच्चे हैं, लेकिन उनका लगाव बेटी टीना से काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- मां हिंदू और पिता ईसाई, फिर भी मुस्लिम सरनेम लगाती हैं ये एक्ट्रेस, खूबसूरती में देती हैं सबको मात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/govinda-daughter-tina-expressed-pain-after-remembering-her-childhood-she-said-my-father-was-not-with-me-8283029