Sports – NZ vs ENG: केन विलियमसन के हाथ से फिसली बड़ी उपलब्धि, अब करना पड़ सकता है लंबा इंतजार #INA

Kane Williamson NZ vs ENG:  न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट हेग्ले ओवल में शुरु हो चुका है. पहले दिन पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वे एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए. अब विलियमसन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.  

इस उपलब्धि से चूके विलियमसन

हेग्ले टेस्ट के पहले दिन केन विलियमसन 93 रन बनाकर आउट हो गए. 10 चौके की मदद से 197 गेंदों पर खेली गई इस पारी को युवा गेंदबाज गस एटकिंसन ने समाप्त किया. विलियमसन 7 रन से अपने शतक से चूक गए. अगर वे इस शतक को पूरा कर लेते तो सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में मौजूदा प्रतिद्वंद्वी स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देते.बता दें कि फिलहाल दोनों ही बल्लेबाजों के टेस्ट फॉर्मेट में 32-32 शतक हैं.   

करना होगा लंबा इंतजार

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में अगर विलियमसन के पास स्मिथ को पछाड़ने का मौका है तो स्मिथ के पास भी आगे निकलने का पूरा अवसर है. ऐसे में अब विलियमसन को स्मिथ से आगे निकलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

अपने घर में भी नहीं चले कीवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड अपने घर में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन विलियमसन को छोड़ टीम का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने मिली शुरुआत को बड़ा नहीं कर पाया. विलियमसन के 93 के अलावा, टॉम लैथम ने 47, रचिन रवींद्र ने 34 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक 73.2 ओवर में 7 विकेट पर न्यूजीलैंड ने 269 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें-   Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार

ये भी पढ़ें-   Shreyas Iyer: 26.75 करोड़ मिलते ही चार्ज हो गए हैं श्रेयस अय्यर, मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगा रहे ऐसे शॉट जो सूर्या-संजू भी न खेल पाए, देखें Video

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हार्दिक पांड्या आईपील 2025 में मचाने वाले हैं तबाही, SMAT में पिछले 3 मैच के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे MI फैंस


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/kane-williamson-misses-33rd-century-during-nz-vs-eng-1st-test-7614308

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News