Sports – Optical illusion : स्मार्टनेस का है घमंड…इस फोटो में कौन है असली मूर्ख? #INA

ऑप्टिकल इल्यूजन्स यानी आंखों को भ्रमाने वाले चैलेंज, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है. ऐसे ट्रेंड न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि यह आपके ऑब्जर्वेशन स्किल और ब्रेन को शार्प को बेहतर बनाने में भी हेल्प करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार और रोमांचक ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आया है, जिसमें एक मूर्ख व्यक्ति को खोजना है. हां, आपने जो ऊपर फोटो देखी, उसमें एक मूर्ख व्यक्ति है,

इस फोटो में छिपा हुआ है मूर्ख

आज की इस मजेदार चैलेंज में आपको एक पेड़ पर चार व्यक्तियों को दिखाया गया है, जो अपनी-अपनी शाखाओं को काट रहे हैं. हालांकि, इन सभी के काम करने का तरीका अलग-अलग है और इनमें से किसी एक का निर्णय सबसे ज्यादा मूर्खतापूर्ण है. मतलब इतना है कि समझ लीजिए कि वो अपनी ही जान लेने पर तुला हुआ है.

बस 5 सेकेंड में खोजना मूर्ख

अब आपका काम है कि 5 सेकेंड के अंदर ये पता लगाना कि इनमें से सबसे बड़ा मूर्ख कौन है? यह चुनौती आपके ऑब्जर्वेशनल स्किल्स, इंस्टैंट थिंक और लॉजिकल एनालिसिस पर डिपेंड है. क्या आपने देखा सबसे बड़ा मूर्ख? अगर आपने 5 सेकेंड में सही जवाब ढूंढ लिया, तो आपकी आलोचनात्मक सोच और तेज दिमाग काबिल-ए-तारीफ है. लेकिन अगर आप अभी भी सोच रहे हैं, ऐसे में आप ये गेम अपने बच्चो के साथ खेल सकते हैं. 

क्या आपने हार मान लिया है? 

अगर आपने हार मान लिया है तो अब हमारी बारी है कि आपको जवाब बता दें. देखिए फोटो को ध्यान से देखिए, कुछ दिखा? चारों व्यक्तियों में से व्यक्ति 4 सबसे बड़ा मूर्ख है. वह जिस शाखा पर बैठा है, उसी को काट रहा है, जिससे वह खुद गिर जाएगा. ऐसे में इस व्यक्ति से बड़ा कोई मूर्ख नहीं हो सकता है. 

optical illusion brain test

ऐसे गेम खेलने के फायदें? 

ऐसी ब्रेन टीज़र न केवल मजेदार होती हैं, बल्कि ये ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को भी बढ़ाती हैं. हाई आईक्यू वाले लोग ऐसी परिस्थितियों में तेजी से सोचने और सही जवाब देने में सफल रहते हैं. इस चुनौती को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें और उन्हें भी 5 सेकेंड में सबसे बड़े मूर्ख को पहचानने की चुनौती दें. इसके बाद आप देखना कि कौन सबसे तेज और चतुर है.

ये भी पढ़ें- हिम्मत है तो 5 सेकंड में ढूंढ़ें अलग-अलग कैंडी केन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/viral/who-is-the-real-fool-in-this-photo-brain-game-optical-illusion-8415223

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News