Sports – 'हमारा बिटवा तो मैंगलौर से ले आया…', फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन #INA
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में दोनों एक इवेंट में भी नजर आए थे. वहीं बॉलीवुड के मोस्ट फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ होस्ट कर रहे हैं. जहां पर वो अपने दिल की बात खोलकर रखते हैं. एक कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए है. उन्होंने अपने परिवार में हुई लव मैरिज का जिक्र किया है.
फैमिली ने नहीं की बात
एपिसोड के कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल से अपने पैरेंट्स से बात नहीं की है, क्योंकि उन्होंने लव मैरिज की और इस बात से उनका परिवार खिलाफ हो गया था. उनकी फैमिली नियमित रूप से KBC देखती है, इसलिए वह अपनी बात अपने परिवार तक पहुंचाना चाहते हैं. अमिताभ ये बात सुनते ही भावुक हो गए और कहा कि उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता उनसे फिर से बात करने लगेंगे.
देश के हर कोने से लाए बहू
जिसके बाद बिग बी ने बताया, ‘हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन जया को हम बंगाल जया बच्चन बंगाली परिवार से हैं से ब्याहकर लाए हैं. हमारे भाईसाहब जो हैं वो सिंधी परिवार से हैं. हमारी बेटी श्वेता पंजाबी परिवार में और बिटवा अभिषेक…ऐश्वर्या… मैंगलोर से हैं. मेरे बाबूजी कहा करते थे कि हम ‘देश के हर कोने से सभी बहुओं को ब्याह कर के लाए हैं.’
ये भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है’, बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो
यहां देखे शो
ये सीजन केबीसी के फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था. आप शो को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर इसके एपिसोड मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान, बेहद है खास वजह
ये भी पढ़ें- सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ किया ऐसा डांस, देखें वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/amitabh-bachchan-said-on-love-marriage-in-the-family-on-the-set-of-kbc-16-he-said-aiswarya-is-from-mangalore-8425039