Sports – PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बनाएंगे बड़ा कीर्तिमान! रोहित शर्मा को छोड़ेंगे पीछे #INA

Babar Azam PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर सबकी नजरें रहने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बाबर बेहद की खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब बाबर ने अपने फॉर्म को देखते हुए वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में अब देखना है कि बाबर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बाबर आजम पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आगे निकल सकते हैं. दरअसल, टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में बाबर के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका है.

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

रोहित शर्मा ने 58 टेस्ट मैचों की 100वें पारी में अपना 400 रन पूरा किया था. वहीं, बाबर आजम 54 टेस्ट मैचों में 98 पारियां खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 3962 रन बना लिए हैं. बाबर यदि अगले टेस्ट मैच में अपनी 99वें पारी के दौरान 38 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने के मामले में रोहित से आगे निकल जाएंगे. 

बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 31 टेस्ट के 48वें पारी में पूरा किया था. वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टेस्ट में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है. मियांदाद ने 4000 टेस्ट रन 53 टेस्ट के 84वें पारी में पूरा किया था. जबकि भारत के विराट कोहली ने टेस्ट में 4000 रन 52 टेस्ट के 89वें पारी में पूरा किया था. 

इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड

बता दें कि बाबर आजम ने अबतक 9 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 7 मैच खेले हैं और कुल 611 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  VIDEO: पाकिस्तान में घुसते ही हुई इंग्लैंड टीम की बेइज्जती! स्कूल वैन ने किया गया रिसीव, VIDEO वायरल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/babar-azam-can-be-broke-rohit-sharmas-test-record-in-pak-vs-eng-test-7287137

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News