Sports – Parenting Tips: बच्चों को बनना है संस्कारी तो हर रोज ये शब्द कहें माता-पिता #INA

Parenting Tips: सभी माता-पिता अपने बच्चे को संस्कारी बनना चाहते हैं. इसके लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते हैं. घर के बड़े बुजुर्ग हमेशा एक बात कहते हैं कि  बच्‍चे च‍िकनी म‍िट्टी के घड़े जैसे होते हैं, उन्हें बचपन में जो सीखा दिया जाए वो ताउम्र उनके काम आता है. इसलिए शुरुआती दिनों से ही बच्चों की परवरिश पर माता-पिता को ध्यान देना चाहिए. पैरेंट्स को अपने बच्‍चों में अच्‍छी आदतें डेवलप करने के ल‍िए उनसे सुबह-सुबह कुछ ऐसी बातें कहनी चाह‍िए जो उन्‍हें एक अच्‍छा इंसान बना सके, उनमें अच्‍छे संस्‍कार भर सके. आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें. 

सुबह उठते ही नमस्‍ते या गुड मॉर्निंग कहें 

माता-प‍िता को ऐसी आदत डालनी चाहिए कि वो बच्‍चों से सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग कहें और बच्चे भी इसका जवाब दें. उन्‍हें ये भी बताना चाह‍िए क‍ि ज‍ब भी अपने से क‍िसी बड़े से म‍िलें तो उन्‍हें अभि‍वादन जरूर करें. ये आदर और सकारात्‍मकता का प्रतीक माना जाता है.

Sorry कहने की आदत डालें 

बच्चों में कोई गलती होने पर Sorry कहने की आदत डालें. अगर आपके बच्‍चे क‍िसी भी तरह की कोई गलती कर रहे हैं तो उन्‍हें सॉरी कहना जरूर स‍िखाएं. अगर आपसे भी कोई गलती हो तो बच्‍चों से क्षमा मांगे. जब बच्‍चे आपको भी सॉरी बोलते देखेंगे तो वे इसे गंभीरता से लेंगे. ये शब्‍द उनमें घर कर जाएगा.

Thank You कहना सिखाएं 

माता-प‍िता को अपने बच्‍चों को Thank You कहना सिखाना चाहिए. उन्हें कोशिश करनी चाहिए की बच्चे हर छोटी-बड़ी बात के ल‍िए थैंक्‍यू कहें. अगर आपके बच्‍चे धन्‍यवाद करना सीख जाते हैं तो ये उनके जीवनभर काम आएगा. वे आसानी से आभार प्रकट कर सकेंगे. इससे आपके बच्‍चे दूसरों के ल‍िए प्रेरणा भी रहेंगे.

दूसरों की मदद करना सिखाएं 

बच्‍चों में शुरू से ही दूसरों की मदद करने की भावना को व‍िकस‍ित करना चाहिए. अगर वो दूसरों की मदद करेंगे तो उनकी जरूरत पर भी लोग मदद करने के ल‍ि‍ए आगे आएंगे. ये एक अच्‍छी आदतों में से एक है.

Please कहनें की डालें आदत 

अपने बच्चों में Please कहनें की आदत डालें. प्‍लीज वो शब्‍ज है जो बच्‍चों में व‍िनम्रता को जगाता है. आपको सबसे पहले खुद भी प्‍लीज कहना होगा. जब बच्‍चे आपको ये कहते सुनेंगे तो वे खुद-ब-खुद सीख जाएंगे. प्‍यार से कहा गया प्‍लीज हर काम को आसान कर देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: खांसी-जुकाम होने बच्चों को खिलाएं ये चीज, घर पर करें झटपट तैयार, मिलेगा आराम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/parents-habit-makes-kid-disciplined-parenting-tips-in-hindi-7784615

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News