Sports – PM मोदी आज गुजरात को देंगे करोड़ों को सौगात, देश के पहले निजी मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का करेंगे उद्घाटन #INA

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जहां वह राज्य और राष्ट्र को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि देश के पहले निजी एयरक्राफ्ट प्लांट में मिलिट्री एयरक्राफ्ट सी-295 का उत्पादन किया जाएगा.

C295 एयरक्राफ्ट का किया जाएगा उत्पादन

बता दें कि इस फैक्ट्री में सीएएसएल 40 सी-295 एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेगा. जो भारत में पहली मिलिट्री एयरक्राफ्ट के लिए पहली निजी असेंबली लाइन होगी. जिसमें एयरक्राप्ट की निर्माण, असेंबली, टेस्टिंग, डिलीवरी और रखरखाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे. बता दें कि इस फैक्ट्री का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में किया गया है. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं. जबकि बाकी 40 भारत में बनाए जाएंगे. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों का निर्माण करेगी. जो देश में निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी.

पीएम मोदी ने रखी था फैक्ट्री की आधारशिला

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में सी295 विमान फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी. जहां अब सी295 विमानों के निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान के पूरे जीवनचक्र की डिलीवरी से लेकर रखरखाव तक पूरी पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित किया जाएगा. बता दें कि फैक्ट्री में बनने वाले सी295 विमानों के निर्माण में टाटा के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान देंगे.

4800 के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वडोदरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें विमान निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन भी शामिल है. इसके लिए पीएम मोदी वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचेंगे. इसके बाद वह अमरेली जाएंगे, जहां से वह भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. वे 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन विकास परियोजनाओं गुजरात के अमरेली, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, बोटाद और कच्छ जिलों को लाभ मिलेगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/pm-modi-to-be-inaugurate-indias-first-private-military-aircraft-plant-and-many-project-7367264

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News