Sports – PM मोदी ने सभी मतभेद भुलाकर मालदीव को दिए विकास के कई तोहफे, नतमस्तक हुए मुइज्जू #INA

PM Modi and Muizzu joint press meet: भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. जिसमें कई समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इसी के साथ मादलीव में रुपये कार्ड के इस्तेमाल की भी शुरुआत हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के साथ हुए समझौतों के बारे में जानकारी दी.

‘भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी’

जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके प्रतिनिधि मंडल का हार्दिक स्वागत करता हूं. भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं और भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और धनिष्ट मित्र देश है. हमारी नेवरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन दोनों में मालदीव का प्रथम स्थान है.

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रतन टाटा, होश उड़ा देगी उनकी टोटल नेट वर्थ

भारत ने हमेशा दिया मालदीव का साथ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सदैव मालदीव के लिए फर्स्ट रेस्पॉन्डर की भूमिका निभाई है. चाहे मालदीव के लोगों के लिए जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति को पूरा करना हो. प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो. कोविड के समय वैक्सीनेशन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है और आज हमने आपसी सहयोग को स्ट्रेटिजिक दिशा देने के लिए कॉम्प्रेहैसिव इकॉनोमी और मेरी टाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप अपनाया है.

ये भी पढ़ें: West Bengal: बीरभूम जिले की कोयला खदान में ब्लास्ट, 7 मजदूरों की मौत, कई घायल

पीएम मोदी ने मालदीव के साथ किए ये करार

डवलपमेंट पार्टनरशिप हमारे संबंधों का अहम स्तंभ है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों को हमेशा प्राथमिकता दी है. इस वर्ष एसबीआई ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल्स का रोलओवर किया है. आज मालदीव की आवश्यकता अनुसार 400 मिलियन डॉलर और तीन हजार रुपये का करेंसी स्वॉप समझौता भी संपन्न हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है. आज हमने पुनर्विकसित हनीमाधू एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है अब ग्रेटर माले कनेक्टिविट प्रोजेक्ट में भी तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ratan Tata: उद्योगपति रतन टाटा की बिगड़ी तबियत, इस वजह से मुंबई के सबसे बड़े अस्पताल में हुए भर्ती

कमर्शियल पोर्ट के विकास में सहयोग करेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि थिलाफुसी में नए कमर्शियल पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जाएगा. आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट हैंडओवर किए गए हैं. मालदीव के 28 द्वीप पर पानी और सिवरेज प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं. अन्य 6 आइलैंड पर भी काम पूरा किया जाएगा ये प्रोजेक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे. हादालू में एग्रीकल्चरल इकॉनोमिक जॉन और हाआलिफू में फर्स्ट प्रोसेसिंग फेसेलिटी स्थापित करने में भी सहयोग दिया जाएगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/pm-modi-and-president-mohamed-muizzu-of-maldives-attend-the-joint-press-meet-7289002

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News