Sports – PV Sindhu Marriage: क्या करता है पीवी सिंधू का होने वाला दुल्हा? डेट और वेन्यू की डीटेल्स आईं सामने #INA

PV Sindhu Marriage: 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शाही शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि वह 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी करने वाली हैं. सिंधु की शादी हैदराबाद की एक कंपनी में बड़े अधिकारी वेंकटा दत्ता के साथ हो रही है.

क्या करते हैं पीवी सिंधू के पार्टनर?

भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने 29 साल की उम्र में शादी करने का फैसला कर लिया है. सिंधु की शादी हैदराबाद की एक कंपनी में बड़े अधिकारी वेंकटा दत्ता के साथ हो रही है. सिंधु की तरह वेंकटा भी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं.

सिंधु के पिता ने शादी की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों परिवार काफी वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ये शादी अरेंज मैरिज है या लव मैरिज. मगर, यदि दोनों एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, तो कहीं ना कहीं इस शादी के लव मैरिज होने की उम्मीद लग रही है.

PV Sindhu के पिता ने दी जानकारी

बेटी की शादी देते हुए पीवी सिंधू के पिता पीवी समना ने बताया है कि वेंकटा और उनका परिवार सालों से एक-दूसरे को अच्छी तरह जानता है. सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. जनवरी में सिंधु का शेड्यूल व्यस्त रहने वाला है. इसलिए ये सही समय है. यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सेशन काफी अहम होने वाला है.’’

2 ओलंपिक मेडल्स जीत चुकी हैं सिंधु

पीवी सिंधू भारत की दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 ओलंपिक मेडल्स जीते हैं. रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक मेडसल जीते और 2017 में करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 2 हासिल की थी. आपको बता दें, सिंधु ने हाल ही में हाल में सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल का फाइनल भी जीता है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर है ब्रायन लारा और विव रिचर्ड का ये रिकॉर्ड, एडिलेड में बनाने होंगे इतने रन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/more-sports/pv-sindhu-to-get-married-with-venkata-datta-sai-here-is-date-venue-all-details-7756022

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News