Sports – Rashid Khan Marriage: प्यार में दिल हारे राशिद खान, काबुल में पख्तून रीति-रिवाज से किया निकाह #INA

Rashid Khan Marriage: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और कैप्टन राशिद खान ने 3 अक्टूबर को निकाह कर लिया है. उन्होंने काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों से निकाह कर फैंस को चौंका दिया है. कुछ ही वक्त पहले राशिद से जब शादी को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि जब तक वह अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप नहीं जिता देते, तब तक शादी नहीं करेंगे. लेकिन, अब उन्होंने 26 साल की उम्र में निकाह पढ़ लिया है.

पख्तून रीति-रिवाजों से रचाई शादी

अफगान स्टार राशिद खान ने 3 अक्टूबर को निकाह कर लिया है. स्पिनर की शादी पख्तून रीति-रिवाजों के साथ हुई है. उनकी शादी में अफगानिस्तान के तमाम क्रिकेटर्स ने शिरकत की. राशिद की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हालांकि, उनकी पत्नी की कोई भी फोटो उपलब्ध नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद के साथ उनके 3 भाइयों की भी शादी हुई. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि राशिद की शादी रिश्तेदारी में ही हुई है. फैंस राशिद की दुल्हन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन फोटो तो छोड़िए पार्टनर का नाम भी सामने नहीं आया है.

राशिद ने तोड़ दिया फैंस से किया वादा

राशिद खान ने कुल साल पहले एक इंटरव्यू में फैंस से वादा किया था कि जब तक वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रॉफी नहीं जिता देते, तब तक वह सगाई या निकाह नहीं करेंगे. हालांकि, दिल के आगे अपने उस वादे को राशिद ने तोड़ दिया है और निकाह कर लिया है.

आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन, बदकिस्मती से टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 

साथी क्रिकेटर्स पहुंचे

राशिद खान की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर राशिद को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है. आपको बता दें, राशिद की शादी में साथी क्रिकेटर अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान समेत कई खिलाड़ी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेट वर्थ कितनी है? इन तरीकों करते हैं मोटी कमाई



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/rashid-khan-marriage-photos-spinner-got-married-with-pashtun-customs-in-kanul-7241782

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science