Sports – Ravi Bishnoi: रवि बिश्नोई बने भारत के नंबर-1 गेंदबाज, तोड़कर रख दिया जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड #INA

Ravi Bishnoi Record: हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले तो भारतीय बल्लेबाजों ने तहलका मचाया और फिर रही सही कसर इंडियन बॉलर्स ने पूरी कर दी. ऐसे में शनिवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रिकॉर्ड्स की जमकर बारिश हुई. इस दौरान स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

रवि बिश्नोई ने पूरे किए 50 T20I विकेट

बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे T20I मैच में अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया गया. बिश्नोई ने इस मिले हुए मौके का पूरा फायदा उठाया और कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में दर्ज कर लिए.

इसी के साथ बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया. जी हां, बिश्नोई भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 24 साल 37 दिन की उम्र में अपने 50 विकेट पूरे करने वाले बिश्नोई ने इस मामले में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है. यहां देखें भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट:-

24 वर्ष 37 दिन – रवि बिश्नोई
24 वर्ष 196 दिन – अर्शदीप सिंह
25 वर्ष 80 दिन – जसप्रीत बुमराह
28 वर्ष 237 दिन – कुलदीप यादव
28 वर्ष 295 दिन – हार्दिक पांड्या

चहल को छोड़ा पीछे

रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ना केवल जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया. अब वह भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 33 पारियों में ये कारनामा किया. इस मामले में रवि बिश्नोई ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 34 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे. यहां देखें T20I में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

29 पारी – कुलदीप यादव
33 पारी – अर्शदीप सिंह
33 पारी – रवि बिश्नोई
34 पारी – युजवेंद्र चहल

बिश्नोई के आंकड़े

रवि बिश्नोई ने 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ T20I क्रिकेट में डेब्यू किया. जहां, उन्होंने अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में 18.43 के औसत और 15.14 की स्ट्राइक रेट से 51 विकेट चटकाए हैं. 

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन ने एक ही रात में तोड़ दिया रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, बन गए नंबर-1 बल्लेबाज



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ravi-bishnoi-becomes-youngest-indian-bowler-to-complete-50-t20i-wickets-for-india-break-jasprit-bumrah-record-ind-vs-ban-7310464

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science