Sports – Ravi Shastri: 'ऑस्ट्रेलिया रोहित को बैटिंग करते नहीं देखना चाहती…' बैटिंग पोजीशन को लेकर ये क्या बोल गए रवि शास्त्री #INA
Ravi Shastri On Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 6 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच मिस करने के बाद अब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे. ऐसे में इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे? या फिर केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे. तमाम दिग्गजों के बीच अब रवि शास्त्री ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. आइए आपको बताते हैं शास्त्री ने इस बारे में क्या कहा…
क्या बोले रवि शास्त्री?
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो हम आपको बताते हैं कि इस बारे में रवि शास्त्री का क्या कहना है. उन्होंने तो रोहित को ऐसी सलाह दी है, जो यकीनन उनके काफी काम आने वाली है.
शास्त्री ने कहा, “वह काफी अनुभवी हैं और ये समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखते हुए वह सबसे ज्यादा खतरनाक कहां होंगे. ऑस्ट्रेलिया उसे कहां नहीं देखना चाहेगा? यही वो जगह होगी, जिसे उसे चुनना चाहिए और वह इस ग्रुप के लीडर हैं, इसलिए वह ऐसा करने का रिस्क लेगा.”
मिडिल ऑर्डर में Rohit Sharma को देखना चाहते हैं शास्त्री
रवि शास्त्री चाहते हैं कि रोहित शर्मा को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘ये एक बड़ी बढ़त है, क्योंकि उनकी क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं है. वह बहुत अनुभवी हैं. आपको मिडिल ऑर्डर में उस अनुभव की जरूरत है.’
किसके आंकड़े हैं ज्यादा अच्छे
केएल राहुल और रोहित शर्मा में से ओपनिंग कौन करेगा, ये तो वक्त तय करेगा. लेकिन, यदि दोनों के आंकड़ों पर गौर करें, तो कहीं ना कहीं हिटमैन के आंकड़े कुछ बेहतर हैं. मगर, केएल का पिछला प्रदर्शन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
रोहित ने 27 मैचों की 64 पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 2685 रन बनाए हैं. रोहित का औसत 44.01 का है. वह इस दौरान 9 शतक 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं. केएल राहुल ने अब तक 45 मैचों की 77 पारियों में 35.39 के औसत से 2654 रन बनाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 7 शतक 13 अर्धशतक आए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, जरा भी नहीं खलने देगा ईशान किशन की कमी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ravi-shastri-suggest-on-rohit-sharmas-batting-position-for-adelaide-test-says-where-would-australia-not-like-to-see-him-7776268