Sports – RCB के गेंदबाज का कमाल, हैट्रिक लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को दिलाई यादगार जीत #INA

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को अपने स्कवॉड से जोड़ा था. अब ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धूम मचा रहा है. इस गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई है.
घातक गेंदबाजी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच में उत्तरप्रदेश और झारखंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज और आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा बन चुके यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में जीत दिलाई थी. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 6 रन देकर हैट्रिक विकेट लिए और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. भुवी ने हैट्रिक अपने चौथे ओवर में लिया जो मेडन था. झारखंड को जीत के लिए 162 रन बनाने थे लेकिन टीम 151 ही बना सकी.
आरसीबी ने चुकाई बड़ी कीमत
भुवनेश्वर कुमार का ये प्रदर्शन आरसीबी को सुकून देने वाला है. आरसीबी ने 34 वर्षीय इस दिग्गज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था. भुवी इसके पहले SRH का हिस्सा थे. वे 2013 से इस टीम के साथ जुड़े रहे थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में भुवी के लिए एमआई और आरसीबी के बीच टक्कर दिखी लेकिन अंत में बाजी बेंगलोर के हाथ लगी.
आरसीबी के लिए होगी बड़ी भूमिका
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम का मौसम शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी सपोर्ट करता है. हवाएं स्विंग गेंदबाजों को मदद करती हैं. भुवी अपने बेहतरीन इनस्विंग यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आरसीबी के लिए वे काफी अहम साबित हो सकते हैं. इसके अलावा इस गेंदबाज के पास अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का एक दशक से ज्यादा का अनुभव है जो टीम के काम आएगा. बात अगर आईपीएल रिकॉर्ड की करें तो 2011 से 2024 के बीच 176 मैचों में वे 181 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL Record: आईपीएल में किसने लगाया है सबसे तेज शतक, विराट रोहित नहीं, इस विदेशी के नाम है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPl 2025: एमएस धोनी और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने कहा अलविदा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-bowler-bhuvneshwar-kumar-takes-hat-trick-helped-uttar-pradesh-win-by-10-runs-in-the-syed-mushtaq-ali-trophy-7777132