Sports – Rishabh Pant: गाबा टेस्ट से पहले चोटिल हुए ऋषभ पंत, तुरंत रोकी प्रैक्टिस, फिर… #INA

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाने वाला है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस की परेशानी तब बढ़ गई, जब ऋषभ प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए. इंजर्ड होने के तुरंत बाद ही प्रैक्टिस को रोक दिया गया.

Rishabh Pant को लगी चोट

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ा दी, जब गाबा टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई. पंत ने तुरंत ही प्रैक्टिस रोक दी और बाहर चले गए. असल में, ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया खूब पसीना बहा रही है.

जहां, नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु का सामना करते हुए पंत के शरीर के ऊपरी हिस्से में एक बॉल जा लगी. उसके बाद वह अनकंफर्मटेबल दिखे और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन को वहीं रोक दिया. तुरंत मेडिकल स्टाफ ने उनका चेकअप किया और यह सुनिश्चित किया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को कोई चोट तो नहीं आई है और अच्छी खबर ये है कि पंत ने प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी.

पिछली बार गाबा टेस्ट के हीरो रहे थे पंत

भारतीय टीम ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा का किला फतह किया था. जी हां, टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उस जीत के लिए मुकाबले में पंत ने 138 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते हुए 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था.

गाबा में भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 31 सालों के ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत अपने नाम की थी. गाबा में रिकॉर्ड भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने गाबा में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 हारे हैं. एक ड्रॉ हुआ है और एक मैच भारतीय टीम ने जीता है.

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का है बुरा हाल, 5 शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुके हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ‘इसी वजह से चाहता हूं कि वो…’, शास्त्री की ये सलाह मानी तो गाबा में रन उगलेगा रोहित का बल्ला


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/rishabh-pant-got-injured-before-gabba-test-during-practice-session-border-gavaskar-trophy-2024-25-8416525

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science