Sports – RJD में शामिल होंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, मुस्लिम वोटर्स को साधने की तैयारी #INA

Bihar News: बिहार में सियासी भूचाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच एक बार फिर से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रविवार को आरजेडी ज्वाइन कर रहे हैं. ओसामा तेजस्वी यादव के सामने आरजेडी का हाथ थामेंगे. रविवार सुबह 10.45 बजे ओसामा राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास में आरजेडी की सदस्यता लेंगे. एक समय ऐसा भी था, जब बिहार में शहाबुद्दीन आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी थे.

आरजेडी में शामिल हो रहे हैं ओसामा

वहीं, शहाबुद्दीन के निधन के बाद दोनों परिवार में दूरियां काफी बढ़ गई. इस बार 2024 लोकसभा चुनाव के समय आरजेडी ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को टिकट भी नहीं दिया था. जिसके बाद हिना शहाब ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वह इस चुनाव में हार गई थी. 

लालू परिवार के साथ सुधरेंगे शहाबुद्दीन के परिवार के रिश्ते!

वहीं, एक बार फिर से शहाबुद्दीन के परिवार के रिश्ते लालू परिवार के साथ सही होते नजर आ रहे हैं. ओसामा आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं और इससे ऐसा लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Breaking News: अमित शाह बंगाल के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का भारत दौरा

मुस्लिम वोटर्स पर RJD का निशाना

बता दें कि बिहार में मुस्लिम वोटर्स को लेकर इन दिनों काफी राजनीति हो रही है. जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी का वोट बैंक भी MY समीकरण पर निर्भर करता है. एमवाई का मतलब मुस्लिम और यादव. दूसरी तरफ प्रशांत किशोर भी मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा

उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वह 40 मुस्लिम प्रत्याशियों को आगामी चुनाव में टिकट देंगे. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आरजेडी अपने वोटर्स पर पकड़ बनाए रखते हैं या फिर पीके आरजेडी के वोट बैंक को अपनी तरफ करने में सफल होते हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/shahabuddins-son-osama-will-join-rjd-preparations-to-woo-muslim-voters-7365433

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News