Sports – छत्तीसगढ़ में पुष्पा 2 मूवी के कलेक्शन पर लुटेरों ने बोला धावा, 1.34 लाख की लूट #INA
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई तीन थाना क्षेत्र के मुक्ता ए 2 सिनेमा में लुटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दो बदमाश मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे सिनेमाघर में घुसे. पहले उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद लॉकर से 1.34 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस को मिली शिकायत
सिनेमाघर के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि लुटेरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. हालांकि, एक टूटा हुआ डीवीआर घटनास्थल पर मिला, जिसे ठीक कर फुटेज निकलाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
फिल्म के शो चल रहे हाउसफुल
बता दें, मुक्ता ए 2 सिनेमा में फिलहाल पुष्पा 2 फिल्म चल रही है, जिसके सभी शो हाउसफुल हैं. टिकट कलेक्शन को लेकर सिनेमाघर में अच्छी कमाई हो रही थी. सिनेमा हॉल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने पहले से रेकी की और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले पर एएसपी सिटी भिलाई सुख नंदन राठौर ने बताया कि फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.
लुटेरों ने दिया पुलिस को चैलेंज
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देकर लुटेरे मोटरसाइकिल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं पुलिस ने कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/chhattisgarh/robbers-attacked-pushpa-2-movie-collection-in-chhattisgarh-looted-rs-134-lakh-8431215