Sports – Rohit Sharma: 9 साल बाद रोहित शर्मा को देखना पड़ा ये मनहूस दिन, पहले दिल्ली और अब पुणे #INA
Rohit Sharma Duck: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पुणे टेस्ट (Pune Test) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो वो कभी नहीं चाहते होंगे. दरअसल न्यूजीलैंड की पारी 259 रन सिमटने के बाद भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. फैंस रोहित के बल्ले से रन निकलने का इंतजार रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया और बिना खाता खोले डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. ये दिन रोहित शर्मा को अपने घर पर करीब 9 साल बाद देखना पड़ा है.
घर पर साल 2015 में डक पर आउट हुए थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इससे पहले साल 2015 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में डक पर आउट हुए थे. उसके बाद अब पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए हैं. इस बीच रोहित कई बार जीरो पर आउट हुए हैं, लेकिन वो सभी विदेशी सरजमीं पर हुए हैं. रोहित के विकेट के बाद भारत जरूरत बैकफुट पर चला गया है. वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन जो मजबूती टीम इंडिया को दिलाई थी उसमें भारत पिछड़ता नजर आ रहा है. हालांकि मैच का ये पहला दिन था और अभी भारत के खाते में 9 विकेट बाकी है.
रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का अनचाहा रिकॉर्ड
इसके अलावा रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान डक पर आउट होने के मामले में कपिल देव को भी पीछे कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान डक आउट होने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली 16 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं. वहीं सौरव गांगुली 13 बार और एमएस धोनी को 11 बार डक आउट हुए हैं. अब रोहित शर्मा भी धोनी के बराबर यानी 11 बार ऐसा कर चुके हैं. जबकि कपिल देव 10 बार बतौर कप्तान इंटरनेशलन क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए हैं.
Rohit Sharma dismissed for a 9 ball duck. pic.twitter.com/3r0SyrAhVh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
टिम साउदी के सामने फिर बेबस नजर आए
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टिम सउदी (Tim Southee) के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. रोहित अब तक टिम साउदी के खिलाफ 14 बार आउट हो चुके हैं. कगिसो रबाडा ने भी उन्हें 14 ही अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा श्रीलंका के एजिलो मैथ्यूज 10 बार और नाथन लॉयन 9 बार उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 4 साल बाद रोहित शर्मा की पड़ी इस खिलाड़ी पर नजर, 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को किया तहस-नहस
यह भी पढ़ें: Video: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का डांस देख चौक जाएंगे आप, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया लगाई आग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/rohit-sharma-scored-duck-at-a-home-test-match-after-9-years-india-vs-new-zealand-pune-test-7352355