Sports – Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ही करनी चाहिए ओपनिंग, 3 कारण हैं गवाह #INA
Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जहां एक बार फिर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि हिटमैन बतौर ओपनर नहीं बल्कि नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मगर रोहित का 5वें नंबर पर आना, भारत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी मान जाएंगे कि हिटमैन को ही ओपनिंग करने आना चाहिए.
Rohit Sharma को ही करनी चाहिए ओपनिंग
1- बतौर ओपनर अच्छे हैं रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों की तुलना करें, तो भले ही उन्होंने बतौर ओपनर लगभग सेम रन बनाए हैं. मगर, हिटमैन का औसत ज्यादा बेहतर है. रोहित ने 27 मैचों की 64 पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 2685 रन बनाए हैं. रोहित का औसत 44.01 का है. वह इस दौरान 9 शतक 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं, केएल राहुल ने अब तक 45 मैचों की 77 पारियों में 35.39 के औसत से 2654 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 7 शतक 13 अर्धशतक आए हैं.
2- केएल राहुल बदल सकते हैं पोजीशन
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग करने वाले केएल राहुल के पास टैलेंट है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. यदि आप उनके करियर पर गौर करें, तो देखेंगे कि राहुल ने अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी की है.
जबकि रोहित ने जब से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने ज्यादातर टेस्ट मैच बतौर ओपनर ही खेले हैं. इसलिए केएल ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं और नंबर-5 पर भी बल्लेबाजी कर टीम के लिए रन बना सकते हैं.
रोहित शर्मा के पास भरपूर अनुभव है, जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में काम आ सकता है. जैसा हम सभी जानते हैं कि एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाने वाला है. यशस्वी पहली बार इस मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए आएंगे. ऐसे में उन्हें दूसरे छोर से रोहित का अनुभव मिलेगा, तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित या केएल, किसे करनी चाहिए दूसरे टेस्ट में ओपनिंग? रिकॉर्ड्स देखकर खुद कीजिए फैसला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/why-rohit-sharma-should-take-place-kl-rahul-and-open-in-ind-vs-aus-adelaide-test-7664442