Sports – Rohit Sharma: एडिलेड में छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे रोहित शर्मा, तगड़ा है रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी #INA

Rohit Sharma will bat at number 6 in Adelaide test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पिंक बॉल से खेला जाने वाला ये टेस्ट डे-नाइट है. इस टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे लेकिन वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था. रोहित ने मैच के एक दिन पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में अपने बैटिंग क्रम को स्पष्ट कर दिया है.

छठे नंबर पर खेलेंगे रोहित

एडिलेड टेस्ट से एक दिन  पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस टेस्ट से शुभमन गिल की वापसी हो रही है और वे तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल की जगह रोहित छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे. ओपनिंग यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल करेंगे.

क्यों लिया ये फैसला?

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की थी. दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल ने रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की थी. इस साझेदारी की भारत की जीत में बड़ी अहम भूमिका रही थी. इसलिए रोहित इस सफल जोड़ी के साथ छेड़ छाड़ नहीं करना चाहते हैं. बीती न्यूजीलैंड सीरीज में वे बतौर ओपनर सफल भी नहीं रहे थे. इसलिए टीम हित में रोहित ने एडिलेड में छठे नंबर पर उतरने का फैसला किया है.

ऐसा है रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआती दिनों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और अच्छी पारियां खेल चुके हैं. रोहित ने 16 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है और 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. टॉप स्कोर 177 है. छठे नंबर पर हिटमैन का रिकॉर्ड बेहतरीन है और ऑस्ट्रेलिया को सावधान रहना चाहिए.  

ये भी पढ़ें-   IPl 2025: MS Dhoni और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने कहा अलविदा

ये भी पढ़ें-  RCB के गेंदबाज का कमाल, हैट्रिक लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को दिलाई यादगार जीत

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: बल्लेबाज या गेंदबाज, एडिलेड की पिच पर किसे मिलेगी मदद? खुद क्यूरेटर ने बताया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/rohit-sharma-will-bat-at-number-6-in-adelaide-test-ind-vs-aus-look-at-his-stats-at-this-number-7777432

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News