Sports – SA vs SL: मार्को यानसेन के सामने फिर ढ़ेर हुए श्रीलंकाई शेर, पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 233 रन से जीता #INA

SA vs SL: किंग्समिड में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रन से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका को इस टेस्ट को जीतने के लिए चौथी पारी में 516 रन का लक्ष्य मिला था. श्रीलंकाई टीम 282 रन पर सिमट गई और 233 रन से मैच गंवा बैठी.
दिनेश चांदीमल और कप्तान को छोड़ सब फेल
श्रीलंका की दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल और धनंजय डि सिल्वा को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. चांदीमल ने 174 गेंद में 83 और धनंजय ने 81 गेंद में 59 रन बनाए. इसके अलावा कुसाल मेंडिस ने 48 रन बनाए.
मार्को यानसेन फिर पड़े भारी
श्रीलंका के लिए पहली पारी में मार्को यानसेन सबसे खतरनाक साबित हुए थे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में भी यानसेन ने 4 विकेट लिए और श्रीलंका को 282 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके अलावा रबाडा ने 2, कोएट्जी ने 2 और केशव महाराज ने 2 विकेट लिए.
बावुमा और स्टब्स ने जड़ा था शतक
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कप्तान टेंबा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने शतक लगाते हुए मजबूत जीत की नींव रखी थी. स्टब्स ने 221 गेंद में 122 और बावुमा ने 228 गेंद में 113 रन बनाए थे. इन्हीं दोनों की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित की थी और श्रीलंका को जीत के लिए 516 रन का विशाल लक्ष्य दिया था.
मैच पर एक नजर
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. श्रीलंका पहली पारी में 42 रन पर सिमट गई थी और साउथ अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 149 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 366 रन बनाए थे और श्रीलंका को 516 का लक्ष्य दिया था. श्रीलंका 282 पर सिमट गई और मैच 233 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी और CSK को लगा बड़ा झटका, टीम का अहम हिस्सा रहे खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में कर दी है बड़ी चूक, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/sa-vs-sl-south-africa-beat-sri-lanka-by-233-runs-marco-jansen-takes-11-wickets-in-match-7661232