Sports – Saim Ayub: सईम अयूब ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का निकाला जुलूस, शतक से चूके, बाबर-रिजवान रहे फ्लॉप #INA
Saim Ayub SA vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा स्कवॉड में अगर कोई बल्लेबाज टी 20 फॉर्मेट के मुताबिक खेलता है तो वो हैं सईम अयूब. इस खिलाड़ी को पाकिस्तान का 360 बल्लेबाज कहा जाता है और क्यों कहा जाता है इसकी झलक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 में दिखा दी है.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर धोया
सईम अयूब मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे. रिजवान फ्लॉप रहे और 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अयूब ने यादगार बल्लेबाजी की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मात्र 57 गेंद में 5 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 98 रन की पारी खेली. वे थोड़े अनलकी रहे कि वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 98 के स्कोर पर नाबाद लौटे.
बाबर फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पहले टी 20 में ओपनिंग करने आए और फ्लॉप रहे बाबर आजम को इस मैच में शुरुआत मिली लेकिन वे एक बार फिर अपनी पारी को लंबा नहीं कर पाए और 20 गेंद में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 रन बनाकर लौट गए. लगातार असफलता बाबर के टी 20 में जगह पर संकट पैदा कर रही है.
मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. सईम अयूब के नाबाद 98, बाबर के 31 और इरफान खान के 16 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से बनाए 30 रन की मदद से पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 206 रन बनाए. बता दें कि पिछले मैच में हुई आलोचना के बाद इस मैच में रिजवान और बाबर की जोड़ी पारी की शुरुआत करने नहीं उतरी थी. रिजवान के साथ ओपनिंग के लिए अयूब आए थे और ये फैसला टीम के हित में रहा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की तलाश खत्म, ये खिलाड़ी बन सकता है टीम का अगला कप्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले GT के लिए खुशखबरी, आशीष नेहरा का ये दाव फिर से टीम को बना सकता है चैंपियन
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: राशिद खान और नवीन उल हक की घातक गेंदबाजी, दूसरे टी 20 में अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को बुरी तरह हराया
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/sa-vs-pak-2nd-t20-saim-ayub-hits-98-runs-on-57-balls-with-5-sixes-and-11-fours-8438881