Sports – Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने महज इतने गेंद में शतक जड़ ध्वस्त किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान #INA

Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. सिकंदर रजा ने महज 35 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा कर सनसनी फैला दी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी 133 रनों की पारी के दौरान 15 छक्के भी जड़े. उनके इस पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों के बड़े अंतर से हारकर इतिहास रच दिया है. दरअसल जिम्बाब्वे ने टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

सिकंदर रजा ने रचा इतिहास

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले फुल मेंबर नेशन मेंबल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और डेविड मिलर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. रोहित और मिलर दोनों ने साल 2017 में 35-35 गेंदों पर T20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कारनामा किया था. ओवलऑल T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. साहिल ने जून 2024 में साइप्रस के खिलाफ महज 27 गेंदों पर शतक जड़ा था. 

सबसे तेज T20 शतक (फुल मेंबर नेशन )

  • सिकंदर रजा – 33 गेंद बनाम गाम्बिया, 2024
  • रोहित शर्मा – 35 गेंद बनाम श्रीलंका, 2017
  • डेविड मिलर – 35 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2017
  • जॉनसन चार्ल्स – 39 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
  • संजू सैमसन – 40 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2024

T20I मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • 18 – साहिल चौहान बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
  • 16 – हजरतुल्लाह जजई बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
  • 16 – फिन एलन बनाम पाकिस्तान, डुनेडिन, 2024
  • 15 – सिकंदर रजा बनाम गाम्बिया, नैरोबी, 2024
  • 15 – जीशान कुकीखेल बनाम ऑस्ट्रिया, लोअर, ऑस्ट्रिया, 2022

जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

सिकंदर रजा के तूफानी शतक, ब्रायन बैनेट (50 रन), टी मरुमानी (62 रन) और क्लाइव मडांडे की 53 रनों की अर्धशतकीय पारी ने जिम्बाब्वे को 344 रनों के ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम था. नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. मगर अब जिम्बाब्वे नेपाल से आगे निकल गई है.

T20I में सबसे बड़ा टीम स्कोर

  • 344/4 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी, 2024
  • 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023, एशियन गेम्स
  • 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 286/5 – जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, नैरोबी, 2024
  • 278/3 – अफ़गानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/sikandar-raza-smashes-fatest-t20i-century-scoring-100-runs-in-just-33-balls-against-gambia-7350307

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News