Sports – सर हमको I Love You बोलकर 'बैड टच' करते हैं…कई नाबालिग छात्राओं का आरोप, जबरन करवाते थे मालिश #INA
Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के लातूर से एक टीचर और स्टूडेंड के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं के साथ घिनौना कृत्य करने का आरोप है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. आरोपी का नाम अन्ना श्रीरंग नरसिंगे है, जिसे अगले ही दिन गिरफ्तार किया गया.
मीडिया एजेंसी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल में पढ़ाता था. पद से हटाए जाने से पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक था. अधिकारी ने बताया, उस पर आरोप है कि वह छात्राओं को अनुचित तरीके से छूता था, उनका पीछा करने सहित उन्हें आई लव यू जैसी बातें बोलता था.
हाथ-पैर की करवा चुका है मालिश
इसके अलावा कथित तौर पर वह 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवा चुका है. 2021 से वह इस तरह का कुकृत्य करता आ रहा है. आरोपी टीचर ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को अपनी आपबीती बताई तो वह परीक्षा में नंबर नहीं देगा. फिर भी छात्राओं ने निडर होकर शिकायत की. लड़कियों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद जिला परिषद ने एक्शन लिया और जांच में जुट गई.
अब हो गई कई धाराओं में FIR
अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवृत्ति जाधव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78(2), 79 और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, पीछा करने और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में अब उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/latur-teacher-bad-touch-saying-i-love-you-many-minor-girl-students-allege-that-he-used-to-force-them-to-do-massage-7663540