Sports – सीरिया में गृह युद्ध से बिगड़े हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द देश छोड़ने की दी सलाह #INA
Syria Civil War: सीरिया में गृह युद्ध से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि वे सीरिया की यात्रा करने से बचें और सीरिया में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी गई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने सीरिया में भारतीयों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया है.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, “सीरिया में मौजूदा हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.” इसके साथ ही मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: 07 December 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वालों पर आज शनिदेव रहेंगे नाराज, जानें अन्य का हाल!
विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि, “वर्तमान में सीरिया में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी ni.vog.aem पर संपर्क में रहें.” एडवाइजरी में कहा गया है कि, “जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को काफी हद तक सीमित रखें.” @sucsamad.coh
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त
असद सरकार के खिलाफ विद्रोहियों ने खोला मोर्चा
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में विद्रोही बलों ने 27 नवंबर से बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रामक अभियान शुरू किया. जिसके चलते कम से कम तीन लाख 70 हजार लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ा है. जिहादी हयात तहरीर अल-शाम समूह यानी एचटीएस के नेतृत्व में विद्रोहियों ने असद की सत्ता की सीट होम्स और राजधानी दमिश्क तक मार्च करने की कसम खाई है.
बता दें कि अचानक हुए इस हमले ने सीरिया के लगभग 14 साल पुराने गृह युद्ध में लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को पलट दिया है. एचटीएस के साथ, लड़ाकों में तुर्की समर्थित सीरियाई मिलिशिया के एक छत्र समूह की सेनाएं भी शामिल हैं जिन्हें सीरियाई राष्ट्रीय सेना कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Big News: भारत की बढ़ती ताकत का असर! जानिए- क्या है संयुक्त राष्ट्र की CND बॉडी, पहली बार करेगा जिसकी अध्यक्षता
स्थिति पर बारीकी से नजर: विदेश मंत्रालय
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अरब गणराज्य की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि, “हमने सीरिया के उत्तर में लड़ाई में हालिया वृद्धि पर ध्यान दिया है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. हमारा मिशन उनकी सुरक्षा के लिए हमारे नागरिकों के साथ निकट संपर्क में है.”
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/syria-civil-war-situation-worsened-due-to-civil-war-in-syria-india-issued-advisory-for-its-citizens-advised-to-leave-the-country-soon-7781661