Sports – SMAT 2024 Final: सूर्यकुमार यादव और रहाणे की शानदार पारी, मुंबई ने मध्यप्रदेश को हराकर जीती मुश्ताक अली ट्रॉफी #INA
Mumbai vs Madhya Pradesh SMAT 2024 Final: बेंगलुर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली 2024 के फाइनल में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. मुंबई की इस खिताबी जीत में अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे की अहम भूमिका रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को चैंपियन बनाया.
रहाणे और सूर्या की दमदार पारी
मुंबई को जीत के जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था. 47 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में थी. लेकिन यहीं पर पूरे टूर्नामेंट मे्ं शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत की. रहाणे तीसरे विकेट के रुप में 30 गेदं में 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव 5 वें विकेट के रुप में 35 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए.
13 गेंद पहले 5 विकेट से जीती मुंबई
175 के लक्ष्य को मुंबई ने 17.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर हासिल कर लिया. रहाणे और सूर्या के अलावा सूर्यांश शेडेग ने 15 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली. उनके साथ अथर्वा अंकोलेकर 6 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हुई.
रजत पाटीदार ने खेली थी कप्तानी पारी
मध्यप्रदेश की तरफ से रजत पाटीदार ने बेहतरीन पारी खेली. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रजत ने 40 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 81 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. एमपी ने 8 विकेट पर 174 रन बनाए. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर और रोयोस्टन डियास ने 2-2 विकेट लिए. वहीं अथर्व आंकोलेकर, शिवम दुबे और सूर्यांश ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- WPL 2025: ये रही ऑक्शन की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी, 16 साल की खिलाड़ी को मिले 1.60 करोड़
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा लगातार भुगत रही टीम इंडिया, गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ही बनेंगी इस बार चैंपियन! वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/smat-2024-final-suryakumar-yadav-and-ajinkya-rahane-play-key-role-as-mumbai-becomes-champion-of-syed-mushtaq-ali-trophy-beating-madhya-pradesh-by-5-wickets-8442461