Sports – Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट की विराट कोहली बनी स्मृति मंधाना, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं #INA

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि को पाने के साथ ही वे महिला क्रिकेट की विराट कोहली बन गई है. उन्होंने बेहद अनूठी उपलब्धि हासिल की है.

मिताली राज को पछाड़ा

स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में मंधाना ने 112 गेंद में 100 रन की पारी खेली और भारतीय टीम की खिताबी जीत में बड़ा योगदान दिया. मंधाना का वनडे फॉर्मेट में ये 8 वां शतक था. इस शतक के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक 7 शतक लगाने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली की श्रेणी में आईं

मंधाना अब वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस उपलब्धि के बाद वे महिला टीम की विराट कोहली बन गई हैं. बता दें कि पुरुष टीम की तरफ से सर्वाधिक 50 वनडे शतक विराट कोहली ने लगाए हैं.

भारत ने जीती सीरीज

3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने तो दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने जीता था. इसलिए 29 अक्टूबर को खेला गया तीसरा मैच निर्णायक था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 232 रन बनाए थे. ब्रूकी हेलिडे ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. इसके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 39 रन बनाए.  भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3, प्रिया मिश्रा 2, रेणुका सिंह ने 1 और साइमा ठाकुर ने 1 विकेट लिए.

भारतीय टीम ने 44.2  ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. मंधाना ने 100, यास्तिका भाटिया ने 35 और हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगर KKR ने किया रिलीज, तो मेगा ऑक्शन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अपनी गलती सुधारेगी RCB, अपने इस पुराने स्टार फिर से कराएगी टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऑक्शन में इस धुरंधर ऑलराउंडर के लिए RCB और MI में दिख सकती है जंग, गेंद और बल्ले से मचाता है आतंक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/smriti-mandhana-becomes-leading-odi-century-maker-in-indian-women-cricket-history-7372858

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News