Sports – Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार #INA

Sports - Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार #INA - INA - INA NEWS AGENCY

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसे कप्तान के रुप में याद किया जाता है जिन्होंने टीम इंडिया को विदेशों में लड़ना और जीतना सिखाया. ऐसा गांगुली इसलिए कर पाए क्योंकि उनके पास खिलाड़ियों की समझ और परख थी. वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, मोहम्मद कैफ, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लाने का श्रेय गांगुली को ही जाता है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए एक युवा खिलाड़ी के बारे में गांगुली ने बड़ी बात कही है. 

भविष्य का सुपरस्टार

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच से भारत के लिए ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भी डेब्यू किया था. रेड्डी ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार की थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सौरव गांगुली ने उन्हें भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट का सुपरस्टार बताया है.

क्या कहा है गांगुली ने? 

गांगुली ने कहा कि, पर्थ में नीतिश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था. मैं हैदराबाद के इस लड़के से बेहद प्रभावित हूं. वो इस बड़े टेस्ट में कभी भी दबाव में नहीं दिखा और संयमित और संतुलित रहते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. वो लंबी रेस का घोड़ा है और भविष्य का सुपरस्टार है.  

कैसा रहा था प्रदर्शन?

नीतिश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए थे. बल्लेबाजी के दौरान ऐसा कभी नहीं लगा कि नीतिश अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. नीतिश की गेंदबाजी भी अच्छी रही और दूसरी पारी में 1 विकेट भी उन्हे मिला. हार्दिक पांड्या टेस्ट नहीं खेलते जबकि शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर दिया गया है. ऐसे में अगर रेड्डी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे लंबे समय के लिए टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-   Shreyas Iyer: 26.75 करोड़ मिलते ही चार्ज हो गए हैं श्रेयस अय्यर, मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगा रहे ऐसे शॉट जो सूर्या-संजू भी न खेल पाए, देखें Video

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हार्दिक पांड्या आईपील 2025 में मचाने वाले हैं तबाही, SMAT में पिछले 3 मैच के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे MI फैंस

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पिछले सीजन न गेंद चला न बल्ला, फिर भी मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसे 9, 10 और 11 करोड़


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/sourav-ganguly-called-nitish-kumar-reddy-the-future-superstar-after-seeing-his-performance-in-ind-vs-aus-7614270

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News