Sports – Success Story: नवजात बच्चे को संभालते हुए पास की सिविल जज की परीक्षा, पति ने कुछ यूं जताया गर्व #INA
Success Story: हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट सिविल जज भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. इस परीक्षा में रायपुर की श्वेता दीवान टॉप किया है. वहीं दूसरी रैंक महिमा शर्मा ने हासिल किया है. इस टॉपर की लिस्ट में 10 में से 7 महिला शामिल हैं. जिन्होंने पहली रैंक हासिल की हैं श्वेता दीवान के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, श्वेता एक नवजात बच्चे की मां है. वह बताती हैं कि उनका ये दूसरा अटेंप्ट था.
परीक्षा के लिए कराई प्री डिलिवरी
उन्होंने बताया कि पहले अटेंप्ट में वह मेन्स के दिन ही मां बनने वाली थी, इसलिए परीक्षा के लिए प्री-डिलिवरी कराई. इस कोशिश में वह इंटरव्यू में राउंड तक पहुंच पाईं. पहले राउंड में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि दूसरी बार में किसी भी कीमत में पास होकर दिखाउंगी. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि परिवार का सपोर्ट सबसे बड़ी शक्ति होती है. साथ ही सही दिशा में ले जाने वाला एक गाइड या मेंटर होना चाहिए.
पति ने यूं जताया प्यार
रिपोर्ट की माने तो श्वेता की पति सुयश धर दीवान एक फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर अपनी पत्नी की सफलता की बधाई दी है. उनका जो पोस्ट था लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने लिखा है कि रैंक 1 हासिल करने की खुशी में बधाई. न्यायपालिका में आपकी सफलता, असाधारण समर्पण को दर्शाती है. इसके साथ एक बच्चे के साथ तैयारी करना आपका लचीलापना दर्शाता है. आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प उज्ज्वल रूप से चमकते हैं. कानून में एक पूर्ण और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं! तुमसे प्यार करता हूं.”
ये भी पढ़ें-ऐसा देश जिसकी राजधानी ही नहीं, दुनिया का सबसे खतरनाक जेल है वहां, बताइए उस जगह का नाम
ये भी पढ़ें-REET Exam: रीट एग्जाम पैर्टन में हुए बदलाव, आंसर नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग
ये भी पढ़ें-राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 487 पदों पर भर्ती, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी
ये भी पढ़ें-UPSC CDS Exam 2025: इंडियन डिफेंस फोर्स में जाने का शानदार मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/education/cg-civil-judge-result-2024-shweta-dewan-crack-exam-while-taking-care-of-the-newborn-baby-husband-expressed-pride-8436077