Sports – नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह! #INA
सीरिया में असद के दौर में किस तरह कत्लेआम किया जाता था. विरोधियों को कैद करके उन्हें टॉर्चर किया जाता था. इसका सच जब दुनिया के सामने आया, तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि कैदखाने में 72 तरीके से यातनाएं दी जाती थी. सजा देने के कौन-कौन से क्रूर तरीके अपनाता था असद. इस रिपोर्ट में देखिए.
बरसों तक सीरिया नर्क की आग में जलता रहा. असद के दौर में तो सीरियाई लोगों की जिंदगी बद से बदतर होती चली गई, क्योंकि असद इतना क्रूर था कि उसके खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई. उसे जीते जी मौत के दर्शन करवा दिए गए.
असद ने जल्लादों की ऐसी फौज खड़ी कर रखी थी, जो असद के एक इशारे पर क्रूरता की सारी हदें पार कर जाते थे, जिसकी गवाही सीरिया से आ रही वो तस्वीरें दे रही हैं, जो बयां कर रही हैं कि कैसे असद ने इतने बरसों तक सीरिया में कत्लेआम मचाकर अपनी सत्ता चलाई, जिन 72 तरीकों से यातनाएं दी जाती थी. उसमें, 39 तरीके से शारिरिक यातनाएं, 8 तरीके से यौन हिंसा, 8 तरीके से मानसिक प्रताड़ना और 9 तरीके से मिलिट्री अस्पताल में टॉर्चर समेत सजा देने के लिए सबसे क्रूर तरीकों का इस्तेमाल किया जाता था. जब तक कैदी दम नहीं तोड़ देता था. उसे हर तरह से टॉर्चर किया जाता था. सजा देने के इन तरीकों में सबसे खौफनाक था.
उबलते पानी से जलाना.
असद क्रूर शासक था, जिसे अपने दुश्मन को तड़पाकर मारने में मजा आता था. तभी तो जेल में बंद कैदियों पर असद के जल्लाद खौलता हुआ पानी डालते थे. जब तक कैदी दर्द से कराहते हुए मर नहीं जाता था, उसे तड़पाया जाता था.
आयरन प्रेस से कुचलना
जेल के अंदर कई विंग है. हर विंग में अलग-अलग तरह से यातनाएं दी जाती थी. जेल के अंदर से आयरन एक्जीक्यूशन प्रेस भी मिली है, जिससे कैदियों को कुचलकर मारा जाता था.
सामूहिक फांसी
असद शासन के दौरान जब साल 2011 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो हजारों लोगों को जेल में बंद कर दिया गया.
वहां इनके साथ जो सलूक किया गया. उसे जानकर आपका कलेजा कांप जाएगा, क्योंकि जेल में इन लोगों को न सिर्फ मारा पीटा गया बल्कि क्रूरतम सजा तक दी गई.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असद के दौर में एक साथ हजारों लोगों को फांसी पर लटका दिया गया. इतना ही नहीं कैदियों को तब तक प्रताड़ित किया जाता था. जब तक की उनकी मौत न हो जाए.
महिला कैदियों का बलात्कार
असद के राज में महिलाओं की जिदंगी नर्क से भी बदतर थी. महिला कैदियों के साथ तो जेल में बलात्कार तक किया जाता था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, असद की सत्ता के समय जेल में बंद कई महिला कैदियों का रेप किया गया. एक दिन में कई कई बार उनका बलात्कार किया गया.
सिर को पानी में डुबोकर रखना
सीरिया की जेल में कैदियों को मारने के लिए उनका दम घोंटा जाता था. इसके लिए सिर को पानी में दब तक डुबोकर रखा जाता था. जब तक उसकी सांसें शरीर का साथ न छोड़ दे.
करंट लगाकर मारना
असद के जल्लाद कैदियों को इतना तड़पाते थे कि वो जीते जी लाश बन जाते थे. इसके लिए उन्हें बिजली के झटके दिए जाते थे. कैदियों को नंगा करके ऐसी कुर्सी पर लेटा दिया जाता था, जिसमें करंट दौड़ रहा होता था.
असद के दौर में कैदियों को सजा देने के लिए इतने क्रूर तरीके अपनाए जाते थे कि इंसान की रुह कांप उठे. इसमें शरीर पर प्लास्टिक की थैलियां बांधकर उन्हें पिघलाया जाता था. त्वचा पर जलती सिगरेट बुझाई जाती थी और लाइटर से उंगलियां, बाल और कान को जलाया जाता था. असद के जल्लाद कैदियों को जान से नहीं मारते थे, लेकिन इतना कूरता करते थे कि कैदी कुछ दिनों में अपने आप मर जाता था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/specials/explainer/syrian-prison-is-no-less-than-hell-bashar-al-assad-used-such-cruel-methods-to-punish-his-opponents-8436375