Sports – Team India Playing-11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की प्लेइंग-11, ये 3 बदलाव तय #INA

Team India Predicted-11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. एडिलेड में खेले गए पिछले मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी. तो पूरी संभावना है कि अब तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको अंतिम ग्यारह में होने वाले संभव बदलाव के बारे में बताते हैं.

आपको बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल कर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में वापसी की ओर देखेगी.

गाबा में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11 (Team India Playing-11)

ओपनिंग जोड़ी

शुरुआत 2 टेस्ट मैचों में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की. लेकिन, अब तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपनी ओपनिंग पोजीशन पर वापसी करते दिखेंगे. जी हां, हिटमैन ने पिछले मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. लेकिन, अब गाबा टेस्ट में रोहित और यशस्वी ओपनिंग करते दिख सकते हैं. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल का आना तय है.

मिडिल ऑर्डर

गाबा टेस्ट मैच में भारत की ओर से मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरेंगे. जाहिर तौर पर विराट अपने नंबर-4 स्लॉट पर, केएल राहुल नंबर-5 और 6वें नंबर पर ऋषभ बैटिंग करते दिख सकते हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं, जो स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देने के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाजी इकाई को गहराई देंगे.

गेंदबाजी इकाई

गाबा टेस्ट में एक बार फिर तेज गेंदबाजों के लिए पिच से मदद होगी. ऐसे में भारतीय टीम भी अपने बेस्ट पेस अटैक के साथ मैदान पर आना चाहेगी. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप कंगारू बल्लेबाजों को तंग करने मैदान पर उतरेंगे. जी हां, पूरी संभावना है कि तीसरे टेस्ट मैच में हर्षित राणा की जगह आकाश दीप प्लेइंग-इलेवन में खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘पढ़ा-लिखा होना जरूरी है…’ PHD कर रहा है KKR का ये बल्लेबाज, फ्यूचर के लिए बनाया है स्पेशल प्लान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स है सबसे मजबूत टीम, यकीन ना हो तो खुद देखें ये 3 प्वॉइंट्स

ये भी पढ़ें: How to Become Cheerleader in IPL: चीयरलीडर्स बनने के लिए चाहिए ये क्वालिटीज, अगर आपमें हैं तो कमा सकती हैं लाखों


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/team-india-playing-11-for-3rd-test-match-start-on-14-december-8283706

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News