Sports – 'गुम है किसी के प्यार में' के इस एक्टर ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें वायरल वीडियो #INA
‘गुम है किसी के प्यार में’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले हर्षद अरोड़ा ने अपनी पत्नी संग शादी की क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी कहानी अब शुरू हुई @themuskaanrajput’. बता दें कि दोनों ने 8 दिसंबर को शादी की थी. उन्होंने शादी के 5 दिन बाद ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दोनों ने काफी फिल्मी स्टाइल में शादी की है. कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के वीडियो में वरमाला से लेकर सात फेरे तक, कुछ खास पलों की झलक दिखाई है, जिसमें दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
फैंस ने दी बधाइयां
हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की शादी उनके परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई. अब शादी के बाद उनका पहला पोस्ट सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपल का ये वीडियो देख स्टार्स और फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.
सगाई के बाद उड़ी प्रेग्नेंसी की खबर
हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी. शादी के एक हफ्ते पहले मुस्कान की ब्लैक ड्रेस में एक फोटो खूब चर्चा में रही है, जिसमें वह पेट पर हाथ रखें दिख रही थी. ये तस्वीर देखकर लोग कह रहे थे कि वह सगाई के बाद प्रेग्नेंट हो गई हैं, लेकिन उन्होंने बाद में इन अफवाहों पर विराम लगते हुए कहा, ‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और ये खबर जो मुझे लेकर चर्चा में है, वो पढ़कर मुझे बहुत दुख हो रहा है.’ बता दें कि मुस्कान राजपूत और हर्षद अरोड़ा लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.
इन सीरियल में किया काम
हर्षद अरोड़ा के व्रकफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2014 में सीरियल ‘बेइंतेहा’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. 2016 में वे एक और पॉपुलर ड्रामा ‘दहलीज’ में नजर आए. हालांकि, उन्होंने नेम फेम टीवी सीरीज ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सत्या के किरदार से मिली.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कहीं भक्ति, तो कहीं शैतानी, तो कई रोमांस नजर आया इन टीवी शोज में
ये भी पढ़ें- कितना भव्य हैं नीता मुकेश अंबानी का जूनियर स्कूल, देखें क्या-क्या एक्टिविटीज होती है
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/ghum-hai-kisi-ke-pyaar-mein-actror-harshad-arora-marry-with-his-girlfriend-watch-viral-video-8439203