Sports – इस मॉडल ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर खुद की ले ली जान #INA

अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट से काफी ज्यादा चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी शहर में एक मॉडल ने अपने पति को 5 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद मॉडल ने खुद को भी गोली मार ली और अपनी जान ले ली. दोनों की मौत के बाद लोगों को तब पता चला जब उन्होंने बालकनी से नीचे जमीन पर खून को गिरते हुए देखा. 

पति को मारी 5 गोली 

इस मॉडल का नाम सबरीना कास्निकी बताया गया हैं. यह मॉडल 27 साल की है. मॉडल ने मियामी के बीच क्लब II हैलैंडेल कोंडो टावर में बुधवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, रात के करीब साढ़े 12 बजे अचानक उसने अपने  34 साल के पति पजतिम कास्निकी को एक के बाद एक 5 गोलियां मार दी. इसके बाद उन्होंने खुद की भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 

परिवार वालों को लगा सदमा 

जिसके बाद दोनों लोगों का खून बालकनी में इकट्ठा हो गया. जिसे देखकर आसपास के लोग काफी ज्यादा सहम गए. लोगों ने खून देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस केस की तफ्तीश में जुट गई है. जान गवाने वाले पजतिम कास्निकी की बहन की मानें तो उनकी भाभी सबरीना ने परिवार को तोड़ दिया. उनकी बहन ने कहा कि मुझे डर है कि मेरी मां इस सदमे से कभी नहीं उभर सकेगी.

मर्डर के टाइम चल रहा था टीवी

हम इस वक्त बहुत ज्यादा दुखी हैं. पजतिम की छोटी बहन एड्रियाना ने इमोशनल होकर कहा कि अब वो क्या करेंगी. अपने भाई को कहां दफनाएंगी, उन्हें समझ नहीं आ रहा है. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस इनके फ्लैट पर पहुंची तो महिला पीठ के बल पड़ी थी. वहीं पजतिम बालकनी में चेहरे के बल गिरा था. घर के अंदर टीवी चल रहा था. पुलिस मर्डर और सुसाइड के एंगल से इस वारदात की जांच कर रही है.

वजह नहीं आई सामने 

बता दें सबरीना कोसोवो की रहने वाली थी. वो डेजफेरोविक के लिए मॉडलिंग करती थी. वहीं पजतिम के परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित के भतीजे ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि सबरीना ने बेवकूफी भरा काम किया है. उसने हत्या के बाद खुद की जान क्यों ले ली, ये पता नहीं चल पा रहा है.

ये भी पढ़ें – बिग बॉस के बाद इस फेमस शो में नजर आएंगे विवियन, सलमान खान ने किया खुलासा

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/this-model-killed-her-husband-then-took-her-own-life-in-luxury-florida-home-7662276

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News