Sports – पाकिस्तान टीम से ड्रॉप होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान #INA

Pakistan Cricket Team:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. कभी खराब फॉर्म, कभी कोचों की नियुक्ति और इस्तीफे कभी जीत कभी हार और कभी बड़े खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप करने को लेकर. इन सबके बीच खबर ये है कि एक स्टार खिलाड़ी ने टीम द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

इस खिलाड़ी ने कर दी संन्यास की घोषणा 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इमाद आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान स्कवॉड का हिस्सा थे. उसके बाद से उन्हें लगातार टीम से बाहर रखा गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया जिसके बाद 35 साल के इस ऑलराउंडर ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 

दोबारा लिया संन्यास 

ये पहला मौका नहीं है जब इमाद वसीम ने संन्यास का ऐलान किया है. इमाद ने पूर्व में 24 नंवबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन 2024 टी 20 विश्व कप के लिए वे मोहम्मद आमिर के साथ संन्यास तोड़कर वापस आ गए और पाकिस्तान टीम का हिस्सा बने. इवेंट में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था और उन्हें फिर से ड्रॉप कर दिया. संभवत: अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. इमाद दुनिया भर में खेली जाने वाली टी 20 और टी 10 लीग में सक्रिय हैं.

संन्यास पर दिया भावुक बयान

इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा कि, पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और मेरे लिए टीम के साथ बिताए हर लम्हे कभी न भूलने वाले रहे हैं. आप सबका समर्थन और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रही है. मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा.

करियर पर नजर 

35 साल के इमाद ने 2015 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इमाद ने 55 वनडे और 75 टी 20 खेले हैं. वनडे में 986 रन और 44 विकेट, टी 20 में 554 रन और 73 विकेट उनके नाम हैं. 

ये भी पढ़ें-  Ajinkya Rahane: कोई नहीं है टक्कर में, मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे की तबाही, बने टॉप स्कोरर, 7 पारियों में ठोके इतने रन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/pakistan-all-rounder-imad-wasim-announces-retirement-from-international-cricket-8438023

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science